‘एक हफ्ते के भीतर इस्लामाबाद पर होगा कब्जा’, आसिम मुनीर पर भड़के पाकिस्तान के जमीयत नेता ने शहब

‘एक हफ्ते के भीतर इस्लामाबाद पर होगा कब्जा’, आसिम मुनीर पर भड़के पाकिस्तान के जमीयत नेता ने शहब


Pakistan News: जमीयतउलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान के चीफ मौलाना फजल-उर रहमान ने पाक पीएम शहबाज शरीफ को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि एक हफ्ते के अंदर उनके लोग इस्लामाबाद पर कब्जा कर लेंगे. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में अदरूनी कलह मची हुई है.

‘ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी पाकिस्तान की सरकार’

फजल-उर रहमान कहा कि हमारे लोगों पर जुल्म किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. पाकिस्तान के बट्टाग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान नेता ने कहा, “सरकार को हमारी ताकत का अंदाजा नहीं है. इससे पहले भी हमने सरकार की नींव हिला दी थी.” उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सरकार अब ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, पाकिस्तान की मौजूदा सरकार अवैध है. यहां 2024 में फर्जी तरीके से चुनाव कराए गए थे और जो लोग भी सत्ता में बैठे हुए हैं वो सभी फर्जी हैं. ऐसे फर्जी लोग मुझे आंख नहीं दिखा सकते. 2018 में भी आम चुनाव के बाद फर्जी सरकार सत्ता में आई थी, जिसे हमने उखाड़ फेंका.

‘पाकिस्तान में शुरू कर देंगे जिहाद’

मौलाना फजल-उर रहमान ने कहा, शहबाज सरकार हमारी पार्टी को लड़ाई में झोंकना चाहती है. राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर हम मुखर हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान में जिहाद शुरू कर देंगे. शहबाज शरीफ की सरकार ने खुद को ताकतवर समझ लिया है. उन्हें लोगों के सामने झुकना चाहिए.

PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर को दी चेतावनी

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच करने को लेकर उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर भी निशाना साधा. उन्होंने अमेरिका को लाखों मुसलमानों का हत्यारा बताया. उन्होंने कहा, “जिस अमेरिका को हम छोड़ चुके थे, जिसने लीबिया, फिलिस्तीन और सीरिया में लाखों मुसलमानों को मारा, अब हम उससे हाथ मिला रहे हैं. अगर ट्रंप हैं तो शांति नहीं है और अगर शांति है तो ट्रंप नहीं है.”

ये भी पढ़ें : ‘मैं उस समय कमरे में था जब…’, एस जयशंकर ने ट्रंप के सीजफायर वाले दावे पर अमेरिका की धरती से दिया पहला रिएक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *