भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को गुरुवार (10 जुलाई, 2025) सुबह हैदराबाद के यशोदा अस्पताल, सोमाजीगुड़ा में भर्ती किया गया. एक सप्ताह के भीतर उन्हें दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 71 साल के के. चंद्रशेखर राव को किडनी की कार्यक्षमता की जांच के लिए क्रिएटिनिन टेस्ट करवाने के लिए लाया गया था. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और अस्पताल से जल्द ही आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी होने की उम्मीद है.
जांच में निकली ये बीमारी
इससे पहले, 3 जुलाई को केसीआर को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. उस समय जांच में उनके ब्लड शुगर और सोडियम स्तर में असंतुलन पाया गया था, जिसे उपचार के बाद ठीक किया गया. 5 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. अस्पताल के बयान के अनुसार, उनकी अन्य जरूरी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य थी. गुरुवार को उनकी नवीनतम जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सेहत में सुधार है और वे नियमित जांच के लिए अस्पताल आए हैं.
समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चिंता
केसीआर के हाल ही में अस्पताल जाने की घटना ने उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चिंता पैदा की थी, लेकिन बीआरएस नेताओं ने आश्वासन दिया है कि यह केवल नियमित स्वास्थ्य जांच का हिस्सा है. उनके बेटे और बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव (केटीआर) ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘केसीआर की स्थिति स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है.’
किसानों के लिए पार्टी उठा रही आवाज
अस्पताल में रहते हुए, केसीआर ने पार्टी नेताओं के साथ तेलंगाना की मौजूदा स्थिति, किसानों के लिए उर्वरक की उपलब्धता, कृषि और सिंचाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की. बीआरएस नेताओं ने दावा किया कि वे राज्य में कांग्रेस सरकार के ‘अराजक शासन’ के खिलाफ जनता की आवाज उठा रहे हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी केसीआर के स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन से उन्हें अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया. केसीआर अब अपने नंदी नगर स्थित आवास पर आराम कर रहे हैं और पार्टी नेताओं के साथ संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘देशभर में होगा वोटर लिस्ट का रिवीजन’, चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट में बड़ा बयान