एक हफ्ते में 1200 परसेंट बढ़ गए कोरोना के मामले, 28 मरीजों की मौत, जानें क्यों तेजी से फैल रहा

एक हफ्ते में 1200 परसेंट बढ़ गए कोरोना के मामले, 28 मरीजों की मौत, जानें क्यों तेजी से फैल रहा


भारत में एक्टिव कोविड-19 के मामलों की संख्या 3,000 पार कर गई है, जिसमें केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली कोविड की नई लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार (31 मई, 2025) तक सुबह तक देश में 3,395 एक्टिव कोरोना केस थे, जिनमें पिछले सप्ताह से लगभग 1,200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. भारत में 22 मई को 257 सक्रिय मामले थे और 26 मई तक 1,010 एक्टिव केस थे. देश में शुक्रवार और शनिवार के बीच 685 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए.

सबसे अधिक कोविड प्रभावित राज्य
आंकड़ों के अनुसार भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल में शुक्रवार को 189 नए कोविड केस सामने आए और 1,336 एक्टिव केस हैं. इसके बाद महाराष्ट्र (467), दिल्ली (375), गुजरात (265), कर्नाटक (234), पश्चिम बंगाल (205), तमिलनाडु (185) और उत्तर प्रदेश (117) का नंबर है. राजस्थान (60), पुडुचेरी (41), हरियाणा (26), आंध्र प्रदेश (17) और मध्य प्रदेश (16) अन्य राज्य हैं, जहां कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि पश्चिम और दक्षिण में सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के उप-वेरिएंट हैं, जो 2022 में भारत में बड़ी कोविड लहर के पीछे एक स्ट्रेन था.

1 जनवरी से अब तक 28 लोगों की कोरोना से मौत
ICMR प्रमुख डॉ. राजीव बहल ने बताया कि ये एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 हैं. ये तीन ही अधिक प्रचलित हैं. उन्होंने ये भी पुष्टि की कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है. पहले दक्षिण से, फिर पश्चिम से और अब उत्तर भारत से. डॉ. बहल ने कहा कि इन सभी मामलों की निगरानी एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के माध्यम से की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2025 से अब तक कोरोना से 28 मौतें हुई हैं. कल से अब तक 4 मौतें (1 केरल और 1 कर्नाटक, 2 पश्चिम बंगाल) में हुई हैं.

ये भी पढ़ें:

‘CDS के सिंगापुर में बोलने का…’, जनरल अनिल चौहान के बयान पर जयराम रमेश ने मोदी सरकार को घेरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *