एनटीए ने जारी किया NEET UG का नया सिलेबस, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक

एनटीए ने जारी किया NEET UG का नया सिलेबस, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक


नीट यूजी 2025 परीक्षा देशभर के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है. जिसका नया सिलेबस जारी किया गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से आज नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया गया है. ये  सिलेबस मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद जरूरी है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

एनटीए ने कहा है कि नीट यूजी 2025 का आयोजन नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की तरफ से तैयार और अंतिम रूप से जारी सिलेबस के आधार पर ही किया जाएगा. यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. एनटीए ने नोटिस में कहा यह पाठ्यक्रम अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमईबी), एनएमसी द्वारा तैयार किया गया है और इसे अंतिम रूप दिया गया है.

क्या है पात्रता?

नीट यूजी परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी को अतिरिक्त विषय के रूप में लेना अनिवार्य है. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पात्रता प्रमाण पत्र पहले खारिज कर दिए गए थे वे भी अब इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य हैं.

यह भी पढ़ें-

MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए पास

हर साल होता है आयोजन

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन हर साल होता है. इस एग्जाम के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स तैयारी करते हैं. हालांकि कुछ ही उम्मीदवार इसमें सफलता पा पाते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

 

कैसे कर सकते हैं सिलेबस डाउनलोड

  • स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद ‘सिलेबस’ लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार स्क्रीन पर सिलेबस पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित होगा.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें.
  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट लेकर सेव कर लें.

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें चेक

यह भी पढ़ें- 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *