एमएस धोनी के IPL से संन्यास पर सस्पेंस खत्म! फ्यूचर प्लान को लेकर हो गया बड़ा खुलासा

एमएस धोनी के IPL से संन्यास पर सस्पेंस खत्म! फ्यूचर प्लान को लेकर हो गया बड़ा खुलासा


MS Dhoni  Retirement News: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल से संन्यास को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. चेन्नई की लिए आईपीएल का ये 18वां सीजन (IPL 2025) कुछ खास नहीं रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है. पहले इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथों में थी. लेकिन ऋतुराज के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी सीएसके के कप्तान बने.

क्या IPL से रिटायर हो जाएंगे MS Dhoni?

महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से रिटायर होने को लेकर करीब 4-5 सालों से अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन हर बार माही वापसी कर अपने फैंस को खुश कर देते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अनुमान है कि माही इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायर नहीं होंगे. धोनी IPL 2026 भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर CSK?

चेन्नई सुपर किंग्स की इस आईपीएल सीजन में स्थिति बेहतर नहीं है. सीएसके की टीम अब तक 12 मुकाबले खेली है, जिनमें 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और केवल 3 ही मुकाबले जीत पाई है. इस सीजन ये टीम 6 पॉइंट्स के साथ सबसे आखिरी स्थान 10वें नंबर पर बनी हुई है. टीम का इस सीजन प्रदर्शन काफी खराब रहा है. सीएसके की इस सीजन न बल्लेबाजी चली है और न ही गेंदबाजी में धार नजर आई है.

क्या अगले सीजन CSK को जिता पायेंगे धोनी?

एमएस धोनी चाहेंगे कि वे जब भी आईपीएल से रिटायर हों तो सीएसके को एक मजबूत स्थिति में छोड़कर जाएं. धोनी के ऊपर अगले सीजन के लिए एक बेहतर टीम खड़ी करने की जिम्मेदारी है. धोनी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद आईपीएल टूर्नामेंट में ही एक बार कह चुके हैं कि ‘अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन हमने अब से ही अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है’.

यह भी पढ़ें

विराट कोहली की रिटायरमेंट के पीछे BCCI का हाथ? चौंकाने वाले खुलासे से हिला क्रिकेट जगत; जानें पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *