मध्य प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट आज, 28 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसे छात्र राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करनी होगी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी
एमपी बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर 5वीं और 8वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख की पुष्टि की है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह जानकारी दी गई है कि परीक्षा परिणाम 28 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा.
पास होने के लिए चाहिए 33% अंक
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. प्रत्येक विषय में 100 में से 33 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, साथ ही कुल मिलाकर भी 33% अंक होना जरूरी है. यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे पूरक परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
22 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में कुल 22,85,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. इनमें सरकारी स्कूलों के अलावा, प्राइवेट स्कूल और मदरसा बोर्ड के विद्यार्थी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: यहां है CUET क्रैक करने का फॉर्मूला, तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक
फरवरी-मार्च में हुई थी परीक्षा
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए पूरे मध्य प्रदेश में 322 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने और ऑनलाइन अंक अपलोड करने के लिए 1,19,000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI