एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर ये एयरलाइन हुई अलर्ट, कर्मचारियों को जारी किए सख्त निर्देश

एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर ये एयरलाइन हुई अलर्ट, कर्मचारियों को जारी किए सख्त निर्देश


अबू धाबी की प्रमुख एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने अपने पायलटों को बोइंग 787 विमानों में उड़ान के दौरान फ्यूल कंट्रोल स्विच को बेहद सावधानी से इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, एयरलाइन ने इन स्विचों की लॉकिंग सिस्टम की जांच करने का आदेश भी जारी किया है.

यह कदम भारत की एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद लिया गया है जिसमें आशंका जताई गई है कि AI 171 का उड़ान के दौरान फ्यूल कंट्रोल स्विच का लॉक अपने आप खुल गया हो सकता है, जिससे इंजन बंद हुआ. हालांकि तकनीकी खामी की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और जांच जारी है.

FAA का 2018 का अलर्ट फिर चर्चा में
AI 171 की घटना के बाद अमेरिका की एविएशन एजेंसी FAA ने दुनिया भर की एयरलाइनों को 2018 में जारी किए गए एक पुराने सेफ्टी अलर्ट की फिर से याद दिलाई है. यह अलर्ट इसी संभावित खामी से जुड़ा था, जिसमें बोइंग 787 विमान के फ्यूल स्विच का लॉक अनजाने में खुल सकता है.

पायलटों को दिए गए विशेष निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक एतिहाद ने 12 जुलाई को जारी किए गए एक नोटिस में पायलटों से कहा है कि फ्यूल कंट्रोल स्विच या उसके आसपास के किसी भी स्विच को बेहद ध्यान से संचालित करें. स्विचों के पास कोई वस्तु जैसे बैग, पानी की बोतल आदि न रखें, जिससे गलती से बटन दबने का खतरा हो. यदि कोई गड़बड़ी नज़र आती है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.

इंजीनियरों को भी जांच के आदेश
एयरलाइन के इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी बोइंग 787 विमानों में फ्यूल स्विच लॉकिंग मैकेनिज्म की पूरी तरह से जांच करें. ज़रूरत पड़ने पर थ्रस्ट कंट्रोल मॉड्यूल (इंजन से जुड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा) को भी बदला जाए.

सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम
एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी प्रक्रिया एहतियातन अपनाई जा रही है. AI 171 की जांच अभी जारी है, लेकिन संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए एतिहाद ने सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह फैसला लिया है. एयरलाइन का साफ संदेश है कि पायलट सावधानी से स्विच चलाएं, असामान्य स्थिति तुरंत बताएं और इंजीनियर सुनिश्चित करें कि हर प्रणाली सही ढंग से काम कर रही हो.

ये भी पढ़ें: 

‘प्लेन में नहीं थी कोई मैकेनिकल या मेंटेनेस से जुड़ी खराबी’, अहमदाबाद हादसे की रिपोर्ट पर एअर इंडिया के CEO का पहला रिएक्शन 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *