एलन मस्क और ट्रंप के बीच तकरार पर आया रूस का रिएक्शन, दिमित्री बोले- ‘हम D और E के बीच शांति क

एलन मस्क और ट्रंप के बीच तकरार पर आया रूस का रिएक्शन, दिमित्री बोले-  ‘हम D और E के बीच शांति क


Elon Musk-Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के दो ऐसे प्रभावशाली नाम है, जो किसी भी वैश्विक मंच पर अकेले भी सुर्खियां बना सकते हैं, लेकिन जब ये दोनों आमने-सामने आ गए है तो वह केवल अमेरिका तक सीमित मामला नहीं रह गया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक हलचल का कारण बन गया है. इस बीच रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने इन दोनों के बीच मध्यस्थता करने की व्यंग्यात्मक और राजनीतिक रूप से तीखी पेशकश की है और भुगतान के तौर पर स्टारलिंक के शेयरों की मांग कर दी है.

एलन मस्क, जिन्होंने कभी डोनाल्ड ट्रंप के 2024 के चुनाव अभियान में सबसे बड़ा दानदाता बनने के साथ-साथ कई चुनाव-पूर्व मंचों पर उनका समर्थन किया, अब ट्रंप के कटु आलोचक बन चुके हैं. सबसे पहले मस्क ने ट्रंप प्रशासन के मार्की टैक्स बिल की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि कहा, यह US DOGE सेवा को प्रभावित करेगा और उद्योग के विकास में रुकावट डालेगा. इसका असर ये हुआ कि DOGE से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद ट्रंप ने भी पलटवार करते हुए कहा कि मैं एलन से बहुत निराश हूं. मस्क ने जवाब दिया कि मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते. इस बयान से शुरू हुई सत्ता केंद्रित लड़ाई, अब व्यक्तिगत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस का विषय बन गई है.

मेदवेदेव की पोस्ट क्या मायने शांति या शरारत?

रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘हम D और E के बीच शांति समझौते के समापन की सुविधा देने और भुगतान के रूप में स्टारलिंक शेयर स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. लड़ो मत, दोस्तों.’

रूस के पूर्व राष्ट्रपति की यह पोस्ट जितनी हास्यपूर्ण शैली में लिखी गई, उतनी ही राजनीतिक रूप से तीव्र और व्यंग्यात्मक थी. मस्क ने भी इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में हंसी वाले इमोजी से जवाब दिया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *