एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं पहलगाम हमले की पीड़िता, कहा- ’26 परिवारों के दुख…’

एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं पहलगाम हमले की पीड़िता, कहा- ’26 परिवारों के दुख…’


एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर, 2025) को होने वाले क्रिकेट मैच की पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने निंदा की. ऐशान्या ने सभी से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का बहिष्कार करने की अपील की. 

ऐशान्या द्विवेदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख को नजरअंदाज किया है. वहीं, उन्होंने दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच के लिए सहमति देने के लिए बीसीसीआई (BCCI) की भी आलोचना की. न्यूज एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए कभी सहमति नहीं देनी चाहिए थी. मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 पीड़ित परिवारों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है.’

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की चुप्पी पर उठाया सवाल

इसके अलावा, ऐशन्या द्विवेदी ने इस मामले में चुप्पी साधने के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘हमारे क्रिकेटरों आखिर क्या कर रहे हैं? क्रिकेट के खिलाड़ियों को राष्ट्रवादी कहा जाता है. एक-दो क्रिकेट खिलाड़ियों को छोड़ दें, तो किसी खिलाड़ी ने भी आगे आकर यह नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए. ऐसा तो नहीं हो सकता है कि बीसीसीआई उन्हें बंदूक की धौंस दिखाकर खेलने के लिए मजबूर करे. उन्हें अपने देश के लिए खड़ा होना चाहिए. लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.’

मैच के स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टरों पर भड़कीं ऐशन्या

ऐशन्या द्विवेदी ने इस दौरान मैच के स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टरों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टरों से भी पूछना चाहती हूं कि क्या उन 26 पीड़ित परिवारों की राष्ट्रीयता खत्म हो गई है? मैच से होने वाली आमदनी का किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा? पाकिस्तान इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद को बढ़ाने में हीं करेगा, क्योंकि वह एक आतंकवादी देश है. आप भी जो रेवेन्यू उसे देंगे, वे उसका भी इस्तेमाल हम पर फिर से हमला करने के लिए ही करेगा.’

यह भी पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा से SSB ने कई विदेशी नागरिकों को पकड़ा, विरोध प्रदर्शनों के दौरान जेल से भागने का शक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *