एशिया कप से पहले श्रीलंका की धमाकेदार जीत, ओपनर पथुम निसांका का शतक; सीरीज की अपने नाम

एशिया कप से पहले श्रीलंका की धमाकेदार जीत, ओपनर पथुम निसांका का शतक; सीरीज की अपने नाम


श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की एकदिवसीय शृंखला को 2-0 से जीत लिया है. एशिया कप से पहले यह सीरीज जीत श्रीलंका के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी. दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 277 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में श्रीलंका ने आखिरी ओवर तक चले मैच में 5 विकेट से मैच जीत लिया. पथुम निसांका का शतक (Pathum Nissanka Century) श्रीलंका की इस जीत में बहुत मददगार साबित हुए.

एशिया कप से पहले जीती सीरीज

एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, एक ऐसा टूर्नामेंट जिसे श्रीलंका 6 बार जीत चुका है. जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो पहला मैच श्रीलंका ने 7 रनों के करीबी अंतर से जीता था. अब दूसरा मुकाबला उसने 5 विकेट से जीता है.

दूसरे मैच में 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो महज 14 रन बनाकर आउट हो गए और कुसल मेंडिस भी 5 रन बनाकर चलते बने. दूसरे छोर पर पथुम निसांका डटे रहे और सदीरा समाराविक्रमा के साथ मिलकर 78 रनों की पार्टनरशिप कर श्रीलंका की वापसी करवाई. बाकी काम निसांका और कप्तान चरिथ असालंका की 90 रनों की साझेदारी ने कर दिया. पथुम निसांका ने 122 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं असालंका ने 71 रनों का योगदान दिया. दुशमंता चामीरा ने भी श्रीलंका की जीत में बड़ा योगदान दिया, जिन्होंने 3 विकेट लिए.

एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. बता दें कि श्रीलंका ODI सीरीज को 2-0 से जीत चुकी है, इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है, जिसका समापन 7 सितंबर को होगा.

यह भी पढ़ें:

मैथ्यू हेडन की बेटी ने अपनी बोल्ड अदाओं से फिर जीता फैंस का दिल, होश उड़ा देंगी कातिलाना तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *