ऐसा क्या बोल गए तालिबान सरकार के मंत्री मोहम्मद अब्बास कि भागना पड़ गया दूसरे देश

ऐसा क्या बोल गए तालिबान सरकार के मंत्री मोहम्मद अब्बास कि भागना पड़ गया दूसरे देश


Taliban Minister On Girls Education : अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में उप विदेश मंत्री और सीनियर तालिबनी नेता को महिलाओं को लेकर दिए अपने एक बयान के चलते देश छोड़कर भागना पड़ गया. उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई के बयान से तालिबान के चीफ हिबतुल्लाह अखुंदजादा को नाराज हो गए. जिसके बाद अखुंदजादा ने मंत्री की गिरफ्तारी तक के आदेश दे दिए थे.

हालांकि इस आदेश का पालन होने से पहले ही स्तानिकजई देश छोड़कर दुबई भाग निकले. बता दें कि तालिबान सरकार में मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई ने भारत की सैन्य अकादमी से भी ट्रेनिंग हासिल की है और वह इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हैं.

तालिबानी नीतियों की खुलेआम करते हैं आलोचना

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, 20 जनवरी, 2025 (सोमवार) को अफगान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित खोस्त प्रांत में एक ग्रेजुएशन समारोह में बोलते हुए तालिबान के उप विदेश मंत्री स्तानिकजई ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा में लड़कियों के प्रवेश पर सरकार के प्रतिबंध की आलोचना की थी. स्तानिकजई ने अफगानिस्तान में महिला शिक्षा को लेकर कहा था, “इसके लिए कोई बहाना नहीं है, न अभी और न हीं भविष्य में. हम 2 करोड़ लोगों (महिलाओं) के साथ अन्याय कर रहे हैं.”

महिला शिक्षा को लेकर पैगंबर का दिया हवाला

स्तानिकजई ने आगे कहा, “पैगंबर मोहम्मद के समय में ज्ञान के दरवाजे पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए खुले थे. ऐसी उल्लेखनीय महिलाएं थीं कि अगर मैं उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताऊं तो मुझे काफी समय लग जाएगा.” अपने भाषण में खुलेआम तालिबान की नीतियों की आलोचना की खबरों के बाद तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कथित तौर पर स्तानिकजई की गिरफ्तारी का आदेश दिया और उनके यात्रा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया.

तालिबान में गहराता जा रहा है विभाजन

अखुंदजादा के आदेश के बाद स्तानिकजई अफगानिस्तान छोड़कर दुबई पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि स्तानिकजई को देश से बाहर निकलने में तालिबान सरकार में रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने मदद की थी. मुल्ला याकूब तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा है. स्तानिकजई को देश से निकालने में मुल्ला याकूब से मदद मिलना ये दिखाता है कि तालिबान के अंदर विभाजन की जड़ें गहराती जा रही है.

स्तानिकजई ने टकराव की खबरों का किया खंडन

तालिबानी मंत्री स्तानिकजई ने स्थानीय मीडिया से तालिबानी लीडरशिप के साथ टकराव की खबरों का खंडन किया और कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते दुबई पहुंचे हैं. खामा प्रेस ने अब्बास स्तानिकजई के बयान के हवाले से बताया कि तालिबान के उप विदेश मंत्री ने दावा किया कि उन्हें कोविड-19 जैसी कोई बीमारी हो गई है, जिसके लिए उन्हें आराम करने की जरूरत है, इसलिए वह दुबई चले गए हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को…’ अधिकारियों से ये क्या बोले मोहम्मद यूनुस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *