भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. इस वीडियो में सेना के जवान आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं. इंडियन आर्मी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- ‘प्लानिंग की, ट्रेनिंग की और एक्शन लिया. न्याय हुआ.” सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा.
#WATCH | Western Command – Indian Army posts a video of Operation Sindoor on its social media handle ‘X’.
“Planned, trained & executed. Justice served”- Indian Army pic.twitter.com/Z3SwvGS1j3
— ANI (@ANI) May 18, 2025