Online Job Scam: आजकल एक नया ऑनलाइन घोटाला तेज़ी से फैल रहा है जो खासकर बेरोजगार युवाओं, गृहिणियों और छात्रों को निशाना बना रहा है. WhatsApp और Telegram जैसे मैसेजिंग ऐप्स के ज़रिए स्कैमर्स आसान पैसे कमाने का लालच देकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. शुरुआत होती है एक सिंपल मैसेज से जिसमें लिखा होता है कि आपको किसी प्रोडक्ट को 5-स्टार रेटिंग देनी है, यूट्यूब वीडियो को लाइक करना है या कोई छोटा ट्रांसलेशन काम करना है और बदले में पैसे मिलेंगे.
मामूली काम से लाखों के कर्ज तक
गुजरात की एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाली 25 वर्षीय सोरठिया भी ऐसे ही एक Telegram ग्रुप में जुड़ी थीं. शुरुआती टास्क करने पर उन्हें कुछ पैसे मिले भी. लेकिन बाद में उन्हें “उच्च स्तर के काम” के लिए ज़्यादा पैसे लगाने को कहा गया. धीरे-धीरे वो 28 लाख रुपये के कर्ज में डूब गईं और आखिरकार आत्महत्या कर ली. अपनी सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि वो इस जाल से निकल नहीं पा रहीं थीं.
स्कैम की चालाकियां और पहचान
इन स्कैम्स में नकली वेबसाइट, झूठे इंटरव्यू, और फर्जी डैशबोर्ड होते हैं जो दिखाते हैं कि आपने कितना कमा लिया है. लेकिन ये सब एक धोखे का हिस्सा होता है. जैसे ही आप इसमें पैसे लगाते हैं, स्कैम गहरा होता चला जाता है.
इन संकेतों से रहें सतर्क
- नौकरी का कोई औपचारिक कॉन्ट्रैक्ट या मेल नहीं होता
- WhatsApp या Telegram पर बात होती है, प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं
- पैसे लगाने पर ही “बड़ा काम” मिलने का वादा किया जाता है
- फर्जी डैशबोर्ड पर दिखाया जाता है कि आपने कितनी कमाई की है
- रेफरल स्कीम और पिरामिड नेटवर्किंग से और लोगों को जोड़ने को कहा जाता है
- कई बार व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स भी मांगी जाती हैं जिससे पहचान चोरी का खतरा होता है.
खुद को ऐसे करें सुरक्षित
- किसी भी जॉब ऑफर की जांच आधिकारिक वेबसाइट या सोर्स से करें.
- अपने बैंक अकाउंट की जानकारी, OTP या पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें.
- ऐसे किसी भी घोटाले की सूचना तुरंत cybercrime.gov.in पर दर्ज करें.
यह भी पढ़ें:
अब बिना इंटरनेट के करें चैटिंग! iPhone यूजर्स के लिए आ गया ये नया ऐप, जानें कैसे करता है काम