ऑपरेशन साइबरशक्ति: भारतीय हैकर्स का डिजिटल प्रहार, पाकिस्तानी वेबसाइट्स धड़ाम

ऑपरेशन साइबरशक्ति: भारतीय हैकर्स का डिजिटल प्रहार, पाकिस्तानी वेबसाइट्स धड़ाम


CyberShakti: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, इसकी गूंज अब डिजिटल दुनिया में भी सुनाई दे रही है. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साइबर ऑपरेशन “ऑपरेशन साइबरशक्ति” के तहत भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की कई अहम वेबसाइट्स और ऑनलाइन सिस्टम्स को ठप कर दिया है.

क्या है ऑपरेशन साइबरशक्ति?

यह एक अनऑफिशियल साइबर अभियान है जिसे भारतीय “विजिलांटे” हैकर्स चला रहे हैं. इनका दावा है कि यह डिजिटल युद्ध कोड्स और कीबोर्ड के ज़रिए लड़ा जा रहा है जिसमें पाकिस्तान की कई सरकारी और रक्षा से जुड़ी वेबसाइट्स को निशाना बनाया गया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस अभियान में हाई-प्रोफाइल साइबर अटैक्स जैसे फिशिंग, डाटा ब्रीच और वेबसाइट डिफेसमेंट का इस्तेमाल किया गया. इस मिशन के पीछे कोई सरकारी एजेंसी नहीं है बल्कि ये स्वतंत्र हैकिंग ग्रुप है, जो सीमा पर चल रही गतिविधियों का डिजिटल जवाब दे रहा है.

पाकिस्तान की साइबर सुरक्षा पर पड़ा असर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन साइबरशक्ति के तहत पाकिस्तानी जेलों से जुड़े डेटा को लीक किया गया है. इतना ही नहीं, सेना की इंजीनियरिंग सर्विसेज का डाटाबेस भी इस हमले की चपेट में आ गया है. एक चौंकाने वाला दावा यह भी है कि पाकिस्तान के पुराने पावर प्लांट से संबंधित संवेदनशील जानकारियां भी एक्सेस कर ली गईं. इसके अलावा बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन्स से जुड़े डेटा तक भी पहुंचने का दावा किया गया है.

700 से ज़्यादा वेबसाइट्स और 1000 CCTV कैमरे किए गए हैक

इस हैकर ग्रुप के अनुसार, उन्होंने अब तक 700 से अधिक पाकिस्तानी वेबसाइट्स को डाउन कर दिया है और 1000 से ज्यादा CCTV नेटवर्क को एक्सेस कर लिया है. यह हमला सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि सिंगापुर और अमेरिका जैसी जगहों से भी किया गया, जिसके चलते कई पाकिस्तानी साइट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक्सेस नहीं हो पा रही थीं.

यह भी पढ़ें:

अब AI बता रहा दहेज में मिलना चाहिए घर, कार या गोल्ड, क्या है माजरा, जानिए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *