ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PAK आर्मी ने भारत के राफेल को बनाया निशाना? जानें भारतीय सेना ने क्या बत

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PAK आर्मी ने भारत के राफेल को बनाया निशाना? जानें भारतीय सेना ने क्या बत


Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. अधिकारियों ने रविवार (11 मई, 2025) को ऑपरेशन को लेकर भारतीय सेना की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. DGAO एयर मार्शल ए.के भारती, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, मेजर जनरल एस.एस. शर्मा और DGNO वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने प्रेस ब्रीफिंग की. 

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान राफेल जेट को लेकर पूछे गए सवाल कि क्या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने ये लड़ाकू विमान गंवा दिया है. इसे लेकर एयर मार्शल एके भारती ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया. ना उन्होंने हां किया और ही न किया. एयर मार्शल ने कहा कि नुकसान किसी भी लड़ाई का एक हिस्सा है.

‘हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान इसका एक हिस्सा है’
भारतीय सेना ने कहा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान इसका एक हिस्सा है. सवाल यह है कि क्या हमने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया है? इसका जवाब है हां. जहां तक ​​विस्तृत जानकारी का सवाल है, इस समय मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि हम अभी भी युद्ध में हैं और विरोधी पर बढ़त हासिल कर रहे हैं. हमारे सभी पायलट घर वापस आ गए हैं.

‘पाकिस्तानी आर्मी ने हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं की’
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक और अफसर मारे गए. बॉर्डर और LoC पर हुई पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं. मैं अपने 5 साथियों और सशस्त्र बलों के भाइयों तथा नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने दुनिया भर के अभियानों में दुखद रूप से अपनी जान गंवाई है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि पाकिस्तान आर्मी ने हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं की. हमने टारगेट चुनकर जितना नुकसान पहुंचाना था, उतना ही नुकसान पहुंचाया. हमारा टारगेट सटीक और केंद्रित था.

ये भी पढ़ें:

India-Pakistan Ceasefire: जंग रुकते ही क्यों याद आईं इंदिरा गांधी? अमेरिका की एंट्री से बदली सूरत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *