ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच, इस देश में खेला जाएगा ‘महामुकाबला’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच, इस देश में खेला जाएगा ‘महामुकाबला’


ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने वाला है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 20 जुलाई को होगा. जहां भारत और पाकिस्तान के लिजेंडरी खिलाड़ी एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों का सामना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 18 जुलाई से होगी. जहां इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.

इंग्लैंड में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स का आयोजन इंग्लैंड में होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला इंग्लैंड के बर्मिंघम में होगा. दोनों टीमें एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 20 जुलाई को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. इंडिया चैंपियंस की टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे. वहीं पाकिस्तान टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिख सकते हैं.

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का ये दूसरा सीजन होगा. इसकी शुरुआत आज 18 जुलाई से होगी. इस दौरान इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें होंगी, जिसमें से टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. बता दें कि इस टूर्नामेंट का पहला सीजन भारतीय टीम ने जीता था. भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान की मात दी थी.

भारतीय टीम का फुल शेड्यूल

इंडिया चैंपियंस टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. इसके बाद उसका सामना 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगा. इसके बाद 26 जुलाई को भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा. वहीं भारतीय टीम 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस से भिड़ेगी.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम

इंडिया चैंपियंस टीम: युवराज सिंह(कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायूडु, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टूअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *