Narendra Modi Stadium in Ahmedabad: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारत ने इस हमले में दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है. वहीं इस हमले के बाद भारत में सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान में इस तनाव के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी
भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक आईपीएल 2025 इस समय जारी है. आईपीएल के कई मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. इन मैच के बीच एक धमकी भरा मेल गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को आया है. इस मेल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस ईमेल में लिखा है कि ‘हम तुम्हारे स्टेडियम को उड़ा देंगे’. ये ईमेल पाकिस्तान के नाम से GCA को आया है.
सुरक्षा एजेंसियों की जांच शुरू
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को ये मेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. ये धमकी भारतीय सेना के पाकिस्तान पर किए हमले ऑपरेशन सिंदूर के बाद आई है. वहीं देखा जाए तो आने वाले समय में आईपीएल के दो अहम मुकाबले इस स्टेडियम में खेल जाएंगे. इस वजह से अहमदाबाद में स्टेडियम के साथ ही इसके आस-पास के इलाकों में भी जांच शुरू हो गई है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस का होमग्राउंड है. इस स्टेडियम में गुजरात के ही कई मुकाबले खेले गए हैं. वहीं गुजरात की टीम इसी स्टेडियम में 14 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच खेलने मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें