‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए BCCI ने भारतीय सेना को किया सैल्यूट, लोगों ने गाया- वंदे मातरम्

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए BCCI ने भारतीय सेना को किया सैल्यूट, लोगों ने गाया- वंदे मातरम्


BCCI Tribute For Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. इंडियन आर्मी की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई. इस हमले में भारत की सेना ने कई आतंकवादी मार गिराए हैं. आज पूरा देश इंडियन आर्मी पर गर्व कर रहा है. वहीं बीसीआई ने भी चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में भारतीय सेना को सलाम किया.

BCCI ने किया सेना का सम्मान

सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जहां बीसीआई के साथ स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने भारतीय सेना को सम्मान दिया. सेना के सम्मान में मैच की शुरुआत में राष्ट्रीय गान हुआ. वहीं मैच के दौरान भी लोग भारतीय सेना के इस पराक्रम को सेलिब्रेट करते नजर आए. स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने चेन्नई-कोलकाता मैच के बीच में भी साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गाया.

CSK-KKR मैच कौन जीता?

कोलकाता और चेन्नई के बीच बेहद रोमांचक मैच हुआ. ये मुकाबला आखिरी ओवर तक चला. कोलकाता ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. केकेआर ने ईडन गार्डन्स पर सीएसके के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा. चेन्नई के लिए ये मैच जीतना तब मुश्किल लगने लगा, जब सीएसके की आधी टीम पावरप्ले से पहले ही आउट हो गई.

डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे की साझेदारी ने चेन्नई की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया. ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 45 रन बनाए. ब्रेविस के आउट होने के बाद कप्तान एमएस धोनी क्रीज पर आए. धोनी ने 18 गेंदों में 17 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं चेन्नई की जीत का चौका अंशुल कंबोज ने लगाया.

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा से छिनी टीम इंडिया की कप्तानी! अगले महीने भारत को मिल सकता है नया कप्तान? जानें ताजा अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *