भारत पाकिस्तान तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार (10 मई, 2025) को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से फोन पर बात की. एस जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा से ही इस मामले में जिम्मेदार रहा है और जो भी कार्रवाई की जा रही है वो सटीक और केंद्रित है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आज सुबह हमारी अमेरिकी विदेश मंत्री से बात हुई है और भारत ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही जवाबी कार्रवाई से अवगत कराया है. अमेरिकी विदेश मंत्री की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने फोन कॉल के दौरान दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की है और दोनों देशों को आपस में बातचीत कर मामले को सुलझाना चाहिए.
‘भविष्य में विवादों को टालने के लिए अमेरिका देगा समर्थन’
एस जयशंकर से बातचीत के दौरान मार्को रूबियो ने जोर देकर कहा कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और गलत अनुमान से बचने के लिए सीधे संवाद को फिर से स्थापित करने के तरीकों की पहचान करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने भविष्य में विवादों को टालने के लिए अमेरिका के समर्थन का प्रस्ताव रखा है.
PAK के विदेश मंत्री और आर्मी चीफ से भी मार्को रूबियो ने की बात
अमेरिका के विदेश मंत्री ने इससे पहले गुरुवार को भी एस जयशंकर से बात की थी. मार्को रूबियो ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि आतंक की इस लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने को लेकर मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और आर्मी चीफ आसिम मुनीर से भी फोन पर बात की थी और उन्हें भी तनाव कम करने को कहा गया था.
ये भी पढ़ें: