Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने भारतीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि भारत की तरफ से (10 मई, 2025) को किए गए हवाई हमलों ने दुश्मन के इलाके में 315 किलोमीटर अंदर एक पाकिस्तानी SAAB-2000 अर्ली वार्निंग एयरक्राफ्ट (AWACS) को नष्ट कर दिया और कई पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया.
10 मई की सैन्य कार्रवाई के दौरान भारतीय वायु सेना (IAF) की मिसाइलों ने सीमा पार प्रमुख पाकिस्तानी विमानों और सैन्य ठिकानों पर हमला किया. सूत्रों के मुताबिक एयर स्ट्राइक के दौरान एक सी-130 जे मीडियम लिफ्ट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, एक जेएफ-17 फायटर जेट और 2 F-16 लड़ाकू विमानों को हवा और जमीन पर मार गिराया.
एस-400 को 11 बार किया गया एक्टिव
आदमपुर में तैनात एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को ऑपरेशन के दौरान 11 बार एक्टिव किया गया. 10 मई को भारतीय मिसाइलों ने लाहौर में चीन की LY-80 वायु रक्षा प्रणाली को भी HARPY कामिकेज ड्रोन के जरिए तबाह किया. एक अन्य हमले में कराची के मलीर में HQ-9 सतह से हवा में मार करने वाली प्रणाली S-300 का चीनी संस्करण भी नष्ट किया गया.
एस-400 में एक साथ 80 लक्ष्यों को भेदने की क्षमता
एस-400 को 40-N6 मिसाइलों का उपयोग करके 400 किमी दूर तक के लक्ष्यों को भेदने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 250 किमी की रेंज वाली 48-N6 मिसाइल भी तैनात है. एस-400 में एक साथ 80 लक्ष्यों को भेदने की क्षमता है.
ये स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा थी, जिसे पाकिस्तान की तरफ से भारत पर किए गए हमलों की कोशिश के जवाब में किया गया था. पाकिस्तान ने अपने ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस के जरिए भारत पर हमलों की कोशिश की. 10 मई को शुरू हुए पाकिस्तान के इस ऑपरेशन के तहत अगले 48 घंटों में भारतीय हवाई ठिकानों को निशाना बनाने की योजना थी. हालांकि, ये जवाबी कार्रवाई 8 घंटे के भीतर ही खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें: