ऑपरेशन सिंदूर से खौफ में ‘मौलाना’ आसिम मुनीर, पाक सेना से बोले- अल्लाह के रास्ते पर कुर्बानियां

ऑपरेशन सिंदूर से खौफ में ‘मौलाना’ आसिम मुनीर, पाक सेना से बोले- अल्लाह के रास्ते पर कुर्बानियां


Operation Sindoor Pakistan Army Chief Asim Munir: पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने बुधवार (7 मई) को पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई की रात भारत के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइलों और सैकड़ों ड्रोन के जरिए हमला कर दिया, लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया. भारत की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तानी सेना के बीच खौफ का माहौल बन गया है.

इस बीच पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसिम मुनीर पाकिस्तानी सेना के जवानों के बात करते हुए नजर आ रहा है. हालांकि, पाकिस्तान आर्मी के चीफ की जबाव दहशत में जवानों से बात करने के दौरान लड़खड़ाती दिख रही है.

वीडियो में झलक रहा आसीम मुनीर का खौफ

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसीम मुनीर भारत की कार्रवाई के बाद इतना खौफ में है कि वो अपनी सेना को सैन्य आदेश नहीं, बल्कि एक मौलवी की तरह हिम्मत और नसीहत दे रहा है. वीडियो में आसीम मुनीर अपने सेना को कहा रहा है, ‘डरो मत! अल्लाह तुम्हारे साथ है. वो तुम्हें जीत की तरफ लेकर जाएगा, क्योंकि तुम उसके नियमों पर भरोसा रखकर जंग लड़े रहे हो.’

वीडियो में आसीम मुनीर से क्या कहा?

वीडियो में आसीम मुनीर पाकिस्तान सेना से कह रहा है, “तुम्हें पता होना चाहिए कि तुम रियासत की जंग लड़ रहे हो. अल्लाह तुम लोगों के साथ है, क्योंकि तुमलोग अल्लाह की जंग लड़ रहे हो. उसके (भारत) के साथ तुम्हारी जंग नहीं है.” उसने कहा, “अल्लाह ने हुक्म दिया हुआ है कि तुम्हें अल्लाह और उसके रसूल से लड़ाई लड़नी है. ये अल्लाह का कानून है और आप क्योंकि अल्लाह के कानून पर चल रहे हो, तो आप अल्लाह के सिपाही हो. दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती.”

मुनीर ने आगे कहा, “अल्लाह के रास्ते पर कुर्बानियां होती है. कोई आपको हरा नहीं सकता. इसलिए इस ईमान के जज्बे के साथ मैदान में उतरा करो. पाकिस्तान की फौज हर वक्त एक दूसरे के साथ है.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *