Share Market: HDFC बैंक और ICICI बैंक की चौथी तिमाही के नतीजे के आने से पहले इन बैंकों के शेयर की कीमत गुरुवार को अपने ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई है. बैंकिंग शेयरों में आई इस तेजी के चलते बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया. बैंकिंग इंडेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे ऊपर चढ़े.
ऑल टाइम हाई पर पहुंचे दोनों बैंकों के शेयर
HDFC बैंक का शेयर प्राइस गुरुवार को 1 परसेंट की उछाल के साथ अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. वहीं, ICICI बैंक के शेयर की कीमत भी चौथी तिमाही के नतीजे से पहले 2 परसेंट से अधिक बढ़कर अपने ऑल-टाइम हाई लेवल को छू लिया. BSE पर एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.07 परसेंट की बढ़त के साथ 1,898.00 पर कारोबार कर रहा. जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की कीमत भी बीएसई पर 2.01 परसेंट बढ़कर 1,384.05 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई लेवल तक पहुंच गया है.
19 अप्रैल को होना है परिणाम का ऐलान
बता दें कि HDFC और ICICI बैंक वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए शनिवार 19 अप्रैल को अपने परिणाम घोषित करेंगे. चूंकि शुक्रवार 18 अप्रैल को शेयर बाजार में छुट्टी है, इसलिए निवेशकों के पास एचडीएफसी बैंक या आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को खरीदने या बेचने के लिए सिर्फ एक दिन यानी आज का समय है.
तिमाही के नतीजों पर लगाया गया अनुमान
HDFC बैंक के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों को लेकर एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि देश के इस सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट और नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान बढ़ेगा. साथ ही मार्जिन पर दबाव बना रह सकता है. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि ICICI बैंक वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन करेगा. बैंक के नेट प्रॉफिट के 12.3 परसेंट बढ़ने की उम्मीद है, जबकि NII 9.2 परसेंट बढ़ने की संभावना है. मार्जिन के भी बढ़ने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: