ऑस्ट्रेलियाई सरकार कर रही फिजूलखर्ची! विपक्ष ने सरकारी खर्चों की कर दी ‘ऑडिट’

ऑस्ट्रेलियाई सरकार कर रही फिजूलखर्ची! विपक्ष ने सरकारी खर्चों की कर दी ‘ऑडिट’


Welcome to Country Australia: ऑस्ट्रेलियाई सरकार अपनी खर्च जांच की वजह से जांच के दायरे में आ गया है क्योंकि रिकॉर्ड से पता चला है कि दो वित्तीय वर्षों में लगभग आधा मिलियन डॉलर “वेलकम टू कंट्री” समारोहों पर खर्च किए गए थे. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी प्रवक्ता जेम्स स्टीवंस ने बताया है कि 21 सरकारी विभागों में 300 समारोहों में करदाताओं का पैसा इस समारोह में खर्च किए गए हैं. जेम्स स्टीवंस के मुताबिक, साल 2022 से 2024 के बीच सरकार ने 452,953 डॉलर खर्च किए हैं.

क्या होता है वेलकम टू कंट्री?

वेलकम टू कंट्री एक औपचारिक समारोह है जिसे ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाता है. इस समारोह के दौरान लोग अपने गांव, कबीले या समूह के साथ जश्न मनाते हैं. इस दौरान गांव से दूर रहे व्यक्ति को उनका कबीला मान्यता देता है और लोग नाच गान करते हैं. पारंपरिक धूम्रपान समारोह का भी आयोजन किया जाता है. सरकार इस समारोह के लिए पैसे भी खर्च करती है.

विपक्ष की क्या है शिकायतें?

प्रधानमंत्री और कैबिनेट विभाग ने 33 समारोहों पर 41,801 डॉलर खर्च किए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान ने 47,003 डॉलर आवंटित किए, और राष्ट्रीय स्वदेशी ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी (NIAA) ने 60,342 डॉलर खर्च किए. औसतन, हर समारोह की लागत लगभग 1,266 डॉलर थी और यह पांच से 15 मिनट तक चलती थी. विपक्षी प्रवक्ता जेम्स स्टीवंस ने खर्च की आलोचना करते हुए तर्क दिया कि वेलकम टू कंट्री समारोहों का अपना स्थान है, लेकिन करदाताओं को ऐसा वित्तीय बोझ नहीं उठाना चाहिए.

स्टीवंस ने कहा, “स्वागत समारोहों पर लाखों खर्च करने से स्वदेशी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान नहीं होता.” इसके अलावा नेशनल लीडर डेविड लिटिलप्राउड ने भी इन भावनाओं को दोहराया, खर्च को ‘बेहिसाब’ बताया और सुझाव दिया कि समारोहों को प्रमुख सांस्कृतिक या अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

Helicopter Crash: पोरबंदर एयपोर्ट पर बड़ा हादसा! कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन लोगों की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *