ऑस्ट्रेलिया ने असम की यात्रा पर जारी अपने प्रतिबंधों को हटाया, CM हिमंत बिस्वा सरमा का दावा

ऑस्ट्रेलिया ने असम की यात्रा पर जारी अपने प्रतिबंधों को हटाया, CM हिमंत बिस्वा सरमा का दावा


Business Summit in Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार (20 फरवरी, 2025 ) को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया ने असम की यात्रा पर जारी अपने प्रतिबंधों को हटा लिया है. हालांकि, राज्य के उन चार जिलों में यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है जहां सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) लागू है.

गुवाहाटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने यात्रा प्रतिबंधों की समीक्षा कर संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई नागरिक तिनसुकिया, चराईदेव, डिब्रूगढ़ और सिबसागर को छोड़कर असम के सभी जिलों में यात्रा कर सकते हैं.

जर्मनी भी जल्द हटाएगा यात्रा प्रतिबंध
सीएम सरमा ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई नागरिक अब उन सभी क्षेत्रों में यात्रा कर सकते हैं, जहां AFSPA लागू नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने हमें आश्वासन दिया है कि यदि इन चार जिलों से AFSPA हटा लिया जाता है, तो वे पूरे राज्य से प्रतिबंध हटा देंगे.”उन्होंने यह भी कहा कि जर्मनी जल्द ही अपने नागरिकों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को हटा सकता है.

असम में 25 फरवरी को होगा व्यापार शिखर सम्मेलन
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगामी दो दिवसीय व्यापार शिखर सम्मेलन – “एडवांटेज असम” में 35 देशों के मिशन प्रमुखों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. यह संख्या 50 तक पहुंच सकती है.

23 फरवरी: विदेशी दूतों का प्रतिनिधिमंडल असम पहुंचेगा और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेगा.
24 फरवरी: प्रतिनिधिमंडल ‘झुमोर बिनंदिनी’ नृत्य का विश्व रिकॉर्ड देखने के लिए उपस्थित रहेगा.
25 फरवरी: वे व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

छह देशों के व्यापार प्रतिनिधिमंडल होंगे शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने विदेशी प्रतिनिधिमंडलों को असम लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की है, जिसका खर्च विदेश मंत्रालय उठाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, भूटान और जापान के उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. मलेशिया भी इसमें शामिल हो सकता है. सरमा ने कहा, “शिखर सम्मेलन से पहले इन देशों में रोड शो आयोजित करने से हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.”

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: ‘और लड़ो’, दिल्ली चुनावों के रुझान पर ‘इंडिया’ को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *