IND vs AUS 3rd Test, Australia playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार, 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. हैरानी की बात यह है कि एडिलेड में पांच विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं टीम में जोश हेजलवुड की वापसी हुई है.
स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी हुई है. हेजलवुड पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट नहीं खेले थे. तब उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला था, जिन्होंने मैच में कुल पांच विकेट लिए थे.
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड.
भारत की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव संभव
अभी टीम इंडिया ने गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया भी कुछ बदलाव के साथ तीसरे टेस्ट में उतर सकती है. भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी स्पिनर के साथ भी उतर सकती है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.
गाबा की पिच रिपोर्ट
ब्रिसबेन के गाबा की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर डेविड सैंदुर्स्की ने साफ कहा था कि पिच को तेज गेंदबाजी के अनुरूप तैयार किया गया है. उनके अनुसार मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, पिच में क्रैक भी देखने को मिलेगा. गाबा की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के मुफीद रही है. पिच में काफी उछाल देखने को मिल सकता है.