ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी सरकार पर उनके कार्यकाल में शुरू की गई भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना का टेंडर कैंसिल करने पर कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार ने ऐसा कदम उठाकर लोगों के साथ विश्वासघात किया है, जिससे शहर 10 साल पीछे चला जाएगा.
बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ ठेका रद्द करने पर मांझी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह जानकर स्तब्ध हूं कि बीजेपी के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर मेट्रो रेल के कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिए हैं.
वर्ल्ड क्लास सिटी बने भुवनेश्वर: नवीन पटनायक
पटनायक ने कहा कि भुवनेश्वर को विश्वस्तरीय शहर बनाना हमेशा से हमारा सपना रहा है. हम विश्वस्तरीय खेल बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे. प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे थे और मंदिरों के इस शहर को विश्वस्तरीय शहर में बदलने के लिए एक आईटी तंत्र भी विकसित कर रहे थे.
पूर्व सीएम ने दावा किया कि भुवनेश्वर मेट्रो परियोजना से शहर की आवाजाही के तरीके बदल जाएंगे क्योंकि राजधानी में सार्वजनिक परिवहन बस सेवा, मोबस और अन्य कनेक्टिविटी शहरी परिवहन के पूरक बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवा से शहर के अंदर भीड़भाड़ भी कम होगी.
डबल इंजन सरकार ने लोगों को दिया धोखा: नवीन पटनायक
पटनायक ने कहा कि उनकी सरकार ने परियोजना के पहले चरण को 2027 में पूरा करने की एक निश्चित समय-सीमा तय की थी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार ने मेट्रो रेल जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को रद्द करके ओडिशा के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. डबल इंजन वाली सरकार का यह चौंकाने वाला फैसला शहर को 10 साल पीछे धकेल देगा.
ये भी पढ़ें