ओडिशा वन विभाग में करोड़ों की हेराफेरी, ED ने मारे छापे, वन्यजीव तस्करी की भी आशंका

ओडिशा वन विभाग में करोड़ों की हेराफेरी, ED ने मारे छापे, वन्यजीव तस्करी की भी आशंका


ED Raid In Odisha: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 28 फरवरी 2025 को ओडिशा के कालाहांडी जिले के जयपटना रेंज और कालाहांडी साउथ डिवीजन में वन विभाग के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU-IND) से मिली ऑपरेशनल एनालिसिस रिपोर्ट और शुरुआती जांच के आधार पर ED ने यह कार्रवाई की.

जांच में सामने आया कि वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल करके सरकारी योजनाओं के फंड में हेराफेरी की. इन फर्जी खातों के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जाते थे और फिर एटीएम से कैश निकाला जाता था.

कैसे हुआ घोटाले का खुलासा?
ED की जांच में पता चला कि Forest Guard और Ranger स्तर के अधिकारियों ने 121 फर्जी बैंक खाते खुलवाए, जिनमें विभाग से NEFT के जरिए पैसा भेजा जाता था. इनमें से कई अकाउंट्स एक ही मोबाइल नंबर से लिंक पाए गए, जिससे घोटाले का बड़ा नेटवर्क सामने आया.

कितनी रकम की हुई हेराफेरी ?
शुरुआती जांच में 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी का खुलासा हुआ है. अधिकारियों के ठिकानों से ED ने कई एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, निकासी पर्चियां, डिजिटल डिवाइसेज और कई अहम दस्तावेज जब्त किए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *