कंगाल पाकिस्तान की लगने वाली है लॉटरी, वर्ल्ड बैंक देने वाला है बड़ा तोहफा

कंगाल पाकिस्तान की लगने वाली है लॉटरी, वर्ल्ड बैंक देने वाला है बड़ा तोहफा


World Bank Loan to Pakistan: कंगाल हो गए देश पाकिस्तान के वर्ल्ड बैंक 20 अरब अमेरिकी डॉलर देने की तैयारी कर रहा है. वर्ल्ड बैंक पाकिस्तान के लिए 20 अरब अमेरिकी डॉलर के सांकेतिक ऋण पैकेज को मंजूरी देने की प्रक्रिया में है. मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि यह एक अग्रणी 10-वर्षीय पहल है, जो वर्ल्ड बैंक की ओर से वित्तपोषित परियोजनाओं को राजनीतिक बदलावों से बचाएगी और छह लक्षित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने आधिकारिक दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान देश भागीदारी ढांचा 2025-35 नामक इस कार्यक्रम का उद्देश्य सबसे उपेक्षित, लेकिन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सामाजिक संकेतकों में सुधार करना है. इस देश भागीदारी ढांचे को वर्ल्ड बैंक बोर्ड की ओर से 14 जनवरी को मंजूरी दी जानी है, जिसके बाद वैश्विक ऋणदाता के दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर के भी इस्लामाबाद आने की उम्मीद है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को मिलेगी मदद

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 20 अरब डॉलर के साथ-साथ वर्ल्ड बैंक की दो अलग सहायक संस्थाएं पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर का पर्सनल लोन दिलाने में भी मदद करेंगी. दोनों को मिलाकर कुल इकोनॉमिक पैकेज 40 अरब डॉलर का हो जाता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए इतने पैसे काफी होंगे. यहां तक की पाकिस्तान के विकास और सामाजिक सेवाओं में सुधार के लिए यह पैसे आवंटित किए जा रहे हैं.

पांच साल के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान?

इस दौरान पाकिस्तान के द न्यूज अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने आर्थिक सुधार के लिए राष्ट्रीय परिवर्तन योजना शुरू की है. जिसका अद्देश्य है पांच साल के दौरान देश की जीडीपी में बढ़ोतरी, विकास को दोगुना करना और गरीबी को आधा करना शामिल है.

यह भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच मरीजों का इलाज कराना हुआ मुश्किल, वीजा प्रतिबंधों से अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे लोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *