कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर मिलेगा 250 परसेंट का डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट भी है नजदीक

कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर मिलेगा 250 परसेंट का डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट भी है नजदीक


Dividend Alert: स्मॉल कैप कंपनी तापड़िया टूल्स लिमिटेड के शेयर जुलाई को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. 25 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की पिछले पांच कारोबारी सेशन में भारी डिमांड रही है. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 250 परसेंट डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को तापड़िया टूल्स लिमिटेड के शेयर 4.99 परसेंट बढ़कर 25.44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर क्लोज हुए. कंपनी के शेयर ने 9 जुलाई, 2025 को BSE पर 25.44 रुपये प्रति शेयर के अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल को छुआ. तापड़िया टूल्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मई में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 25 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी को हुए मुनाफे के एक हिस्से के रूप में इस डिविडेंड का ऐलान किया गया. 

किस दिन है रिकॉर्ड डेट? 

शेयरधारकों को डिविडेंड की रकम का भुगतान अगस्त में होने वाली AGM (Annual General Meeting) के बाद किया जाएगा. शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई तय की गई है. यानी कि डिविडेंड पाने के लिए आपको 29 जुलाई से पहले कंपनी के शेयर खरीदने होंगे. कंपनी ने BSE फाइलिंग में कहा, ”डिविडेंड और ई-वोटिंग के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स के लिए रिकॉर्ड डेट/कट-ऑफ डेट 29 जुलाई 2025 होगी.” डिविडेंड का भुगतान केवल उन्हें किया जाएगा, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट पर शेयरहोल्डर्स के रजिस्ट्रार में दर्ज होंगे. 

कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी 

BSE पर बीते एक हफ्ते में तापड़िया टूल्स के शेयर की कीमत में लगभग 4.99 परसेंट का उछाल आया है. जबकि, तीन महीनों में शेयर का वैल्यूएशन लगभग 40.47 परसेंट बढ़ा है. इस साल अब तक शेयर की कीमत में 163.9 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. जबकि, पिछले दो सालों में शेयर की कीमत लगभग 1111.43 परसेंट तक बढ़ी है. यह कंपनी आमतौर पर हैंड टूल्स बनाने और बेचने का काम करती है जैसे कि स्क्रूड्राइवर, रिंच, छेनी वगैरह. 

 

ये भी पढ़ें: 

3 दिन में 15300 रुपये महंगा हुआ सोना, चेक करें अब कितनी है 10 ग्राम की कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *