Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जंगली इलाके में दिन भर चली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए. इस एनकाउंटर के दौरान डीएसपी समेत सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया है.
पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई. जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा हाल ही में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ चलाए जा रहे खोजी अभियान के दौरान अचानक गोलीबारी होने लगी. आतंकवादी जंगल में छिपे हुए थे और उन्होंने घात लगाकर अपनी ओर आते सुरक्षाबलों को निशाना बनाया.
राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में करीब आधा दर्जन आतंकवादियों के शामिल होने की आशंका है. माना जा रहा है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के सदस्य हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब तक पुलिसकर्मियों की मौत की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. विभाग का कहना है कि शुक्रवार (28 मार्च) तक स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी.