Jammu Kashmir Kathua News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध गतिविधि का पता लगने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार (2 मई 2025) को एक वन क्षेत्र के पास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर इलाके में एक नागरिक की ओर से तीन संदिग्ध लोगों को देखे जाने के बाद अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि एक संयुक्त अभियान दल तलाश में जुटा है और पूरे इलाके सहित हाईवे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल चौकन्ना
इस तरह का सर्च ऑपरेशन पिछले मंगलवार (27 मई 2025) को भी चलाया गया था, जब सुरक्षाबलों को संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिली थी. सुरक्षाबलों कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया था. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की टीम पूरी तरह चौकन्ना है.
इन इलाकों में पिछले 6 दिनों से चलाया जा रहा अभियान
इस हमले के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सेना के जवानों को राजौरी और पुंछ सहित संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया. पूरे राज्य में कहीं भी संदिग्ध दिखता है तो सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाती है. कठुआ (लोवांग और सरथल), किश्तवाड़ और सम्बा के जंगली इलाकों में 27 मई से लगातार छठे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जम्मू -कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 22 मई को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादियों के खिलाफ 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 7 असम राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) सहित संयुक्त बलों ने किश्तवाड़ जिले के सिंघपोरा, चटरू इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई थी उमर अब्दुल्ला की बैठक
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले हफ्ते पहलगाम में विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान आगामी अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था और पहलगाम समेत अन्य जगहों पर पर्यटन को फिर से शुरू करने पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय टूर ऑपरेटरों को संबोधित करते हुए उन्होंने बैसरन की घटना के बाद पर्यटन को पुनर्जीवित करने के महत्व पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के लिए ऑस्ट्रेलिया से किसने भेजे महंगे गिफ्ट, जेल पहुंचते ही खुला राज, जानें क्या कोई साजिश रच रहा है गैंगस्टर