US Auto Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इम्पोर्ट होने वाली कारों और ऑटो पार्ट्स पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार को बताया कि कनाडा और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे आर्थिक ओर सुरक्षा संबंध खत्म हो गए हैं. न्यूज आउटलेट पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की यह ऑटो टैरिफ कनाडा की इकोनॉमी को गंभीर तरह से प्रभावित कर सकती है.
अमेरिका से बात कर सकता है कनाडा
ट्रंप की इस नई टैरिफ के जवाब में कार्नी ने पार्लिमेंट हिल पर कहा, ”अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और सैन्य सहयोग पर आधारित हमारा अमेरिका के साथ पुराना रिश्ता अब खत्म हो गया है.”
बता दें कि ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका कनाडा, यूरोपीय यूनियन, जापान और साउथ कोरिया से ऑटो इम्पोर्ट पर 25 परसेंट टैरिफ लगाएगा. उन्होंने अमेरिका के कुछ बड़े ट्रेडिंग पार्टनर्स पर भी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इसके जवाब में कार्नी ने कहा, ”आने वाले दिनों में हम ट्रंप से बात करेंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि किसी भी चर्चा में कनाडा की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए.”
The old relationship we had with the United States… is over says Canada PM pic.twitter.com/e0JzPo5Jjg
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 28, 2025
कार्नी ने बुला ली कैबिनेट की बैठक
कार्नी ने कहा, ”हमें अपनी अर्थव्यवस्था को मौलिक रूप से फिर से परिभाषित करना होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कनाडा अपनी एक अलग दुनिया में सफल हो सके.” इसी के साथ कार्नी ने कनाडा-अमेरिका संबंधों पर कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है.
कनाडा ने भी बातों ही बातों में जवाबी कार्रवाई के लिए अपनी तैयारी के संकेत दे दिए हैं. हालांकि, इसका खुलासा नहीं किया गया है. ऑटोमोटिव पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ कनाडा के प्रेसिडेंट फ्लेवियो वोल्पे ने इस बात की चेतावनी दी है कि अगर टैरिफ लगाना जारी रहा, तो दोनों देशों की ऑटो इंडस्ट्री एक ही हफ्ते के भीतर ठप्प हो जाएगी.
लुटनिक ने की टैरिफ एडजस्ट करने की बात
ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने बुधवार को अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेट्री वर्ड लुटनिक से ऑटो टैरिफ का अपने यहां प्रभाव को लेकर बात की. फोर्ड के मुताबिक, लुटनिक ने बताया है कि कनाडा और मेक्सिको से आने को वाले वाहनों पर टैरिफ अमेरिकी सामग्रियों के हिसाब से एडजस्ट किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर, अगर मेक्सिको में बनी कार में 50 प्रतिशत तक अमेरिकी पुर्जे लगे हैं, तो टैरिफ रेट को 25 के बजाय 12.5 प्रतिशत तक घट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली कारों पर लगाया 25% ऑटो टैरिफ, भारत पर क्या असर?