कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग तेज हो गई है. प्रांतीय सरकार ने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से खास अपील की है. सरकार का कहना है कि यह गैंग कनाडा में कई तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. हिंसा, ड्रग तस्करी और टारगेट किलिंग भी इसका हिस्सा है.
अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ और पब्लिक सेफ्टी और इमरजेंसी सर्विस के मंत्री माइक एलिस ने लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है. डेनियल स्मिथ ने इसको लेकर एक्स पोस्ट भी शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है जो हिंसा, जबरन वसूली, ड्रग तस्करी और टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देता है, वे कनाडा में भी ऐसा कर रहे हैं.”
लॉरेंस गैंग को डेनियल स्मिथ की चेतावनी
डेनियल स्मिथ ने लॉरेंस गैंग को चेतावनी देते हुए कहा,हम जानते हैं कि ऐसे गैंग न तो बॉर्डर्स को को जानते हैं और न ही किसी बॉर्डर का सम्मान करते हैं. इनको अल्बर्टा एक स्पष्ट संदेश देना चाहता है. यहां आपका वेलकम नहीं होगा.
‘कनाडा की सुरक्षा के लिए एक्शन लेने की जरूरत’ – स्मिथ
स्मिथ और एलिस ने प्रधानमंत्री कार्नी से बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अब कार्रवाई का समय आ गया है. कनाडा और अल्बर्टा के लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम बहुत जरूरी है. बता दें कि लॉरेंस गैंग दुनिया के कई देशों में एक्टिव है और अभी तक कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है.
The Lawrence Bishnoi Gang is a transnational criminal network responsible for violence, extortion, drug trafficking and targeted killings, including here in Canada. Its reach is global, and its intent is criminal and violent.
We know that gang activity knows no boundaries and… pic.twitter.com/wYwdAx3pfT
— Danielle Smith (@ABDanielleSmith) July 15, 2025