कपिल देव की अगुवाई में PGTI को मिला नया विजन, अमिताभ कांत बने भारतीय गोल्फ के गवर्निंग मेंबर

कपिल देव की अगुवाई में PGTI को मिला नया विजन, अमिताभ कांत बने भारतीय गोल्फ के गवर्निंग मेंबर


भारत में प्रोफेशनल गोल्फ को नई उड़ान देने के लिए Professional Golf Tour of India (PGTI) ने बड़ा कदम उठाया है. देश के जाने-माने अफसर और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत अब PGTI की गवर्निंग बॉडी में शामिल हो गए हैं.

इसके साथ ही दुनिया के तीन बड़े कॉरपोरेट दिग्गज शांतनु नारायण (CEO, Adobe), निकेश अरोड़ा (CEO & Chairman, Palo Alto Networks) और प्रदीप एस बक्शी (CEO, Trantor) को सलाहकार बनाया गया है.

कपिल देव की बड़ी भूमिका

PGTI के प्रेसिडेंट कपिल देव ने इस मौके पर कहा, ‘हमारे लिए अमिताभ कांत का जुड़ना बहुत बड़ी बात है. उनका अनुभव और विजन भारतीय गोल्फ को नई पहचान देंगे. अब हमारा मकसद है कि भारत में वर्ल्ड-क्लास प्लेटफॉर्म बने और हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके.

कपिल देव खुद लंबे समय से गोल्फ को बढ़ावा देने में जुटे हैं. क्रिकेट के बाद उन्होंने गोल्फ को अपना पैशन बनाया और अब उनकी अगुवाई में PGTI तेजी से आगे बढ़ रहा है. अमिताभ कांत ने कहा कि वह कई सालों से गोल्फ खेलते आ रहे हैं और भारतीय खिलाड़ियों की टैलेंट को नजदीक से देखा है. PGTI के साथ जुड़कर मुझे खुशी है. वह अपने अनुभव से भारतीय गोल्फ के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म बनाने में योगदान देना चाहते हैं.

भारतीय गोल्फर भी शामिल

भारत के प्रोफेशनल गोल्फर अजीतेश संधू, जो दो बार अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुके हैं, उन्हें भी गवर्निंग बॉडी में जगह दी गई है. PGTI ने इस साल के बाकी महीनों के लिए 13 बड़े टूर्नामेंट का ऐलान किया है. इनमें DP World India Championship, दिल्ली (16–19 अक्टूबर): इनामी राशि 4 मिलियन डॉलर और Tata Open और जमशेदपुर (23–28 दिसंबर): इनामी राशि 2 करोड़ शामिल है.

चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर, बेंगलुरु, पुणे, चंडीगढ़, जयपुर, मुंबई और असम जैसे शहरों में भी टूर्नामेंट होंगे, जिनकी इनामी राशि 1–2 करोड़ रुपए के बीच है. PGTI में अब नीतियों का अनुभव (अमिताभ कांत), कॉरपोरेट दुनिया का विजन (नारायण, अरोड़ा, बक्शी) और कपिल देव की अगुवाई के साथ होगा और सब मिलकर भारतीय गोल्फ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी और उनकी मां के AI वीडियो पर बवाल, गिरिराज सिंह बोले- ‘नेहरू-माउंटबेटन का भी..’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *