कब और कहां देख सकते हैं सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी की लाइव स्ट्रिमिंग, यहां जानें

कब और कहां देख सकते हैं सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी की लाइव स्ट्रिमिंग, यहां जानें


NASA Sunita Williams Return : नासा के ऐस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 9 महीने का समय बिताकर आखिरकार वापस धरती पर लौटने वाले हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर क्रू-9 के सदस्य एस्ट्रोनॉट निक हेग और कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ धरती पर लौटेंगे. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स का कैप्शूल क्रू-9 अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे एस्ट्रोनॉट को लेकर रवाना हो चुका है.

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने सुनीता विलियम्स और वुच विल्मोर को धरती पर लैंड करने की तारीख, समय और जगह की पुष्टि कर दी है. नासा एस्ट्रोनॉट्स की धरती पर वापसी के उड़ान की लाइव कवरेज भी दिखाने वाली है. जिसकी शुरुआत ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट हैच क्लोजर की तैयारी के साथ भारतीय समय के अनुसार मंगलवार (18 मार्च) की सुबह 8:15 बजे या इस्टर्न टाइम जोन के अनुसार, सोमवार (17 मार्च) को रात 10:45 बजे हो चुकी है.

क्रू-9 मिशन की सफल लैंडिंग के लिए की जा रही तैयारी

नासा ने कहा कि उसने एजेंसी के क्रू-मिशन की धरती पर सुरक्षित वापसी के लिए फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्पलैशडाउन की स्थितियों की जांच करने के लिए रविवार (16 मार्च) को स्पेसएक्स के अधिकारियों से मुलाकात की. नासा ने कहा, “मिशन के मैनेजर इस इलाके की मौसम की गतिविधियों पर लगातार निगरानी बनाए रखेंगे, क्योंकि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है. इसमें स्पेसक्राफ्ट की रेडिनेस, रिकवरी टीम की रेडिनेस, मौसम, समुद्र की स्थितियों समेत कई अन्य फैक्टर्स भी मौजूद है.” बता दें कि नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 के वापसी के नजदीक विशेष स्पलैशडाउन के स्थान की पुष्टि करेगी.

कब, कहां और कैसे देख पाएंगे नासा का लाइव स्ट्रीम

उल्लेखनीय है कि नासा स्पेसएक्स क्रू-9 के सदस्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से लेकर धरती पर वापसी तक की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले हैं. यह लाइवस्ट्रीम एजेंसी की मुफ्त स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नासा+ (पूर्व में नासा टीवी) दिखाई जाएगी. इसके अलावा यह plus.nasa.gov पर भी सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा.

इसके अलावा, नासा की प्रोग्रामिंग को स्पेस एजेंसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विच पर उपलब्ध किया गया है. वहीं, थर्ड-पार्टी सर्विस में रोकु, हुलु, डायरेक्ट टीवी, डिश नेटवर्क, गूगल फायबर, अमेजॉन फायर टीवी और एप्पल टीवी के माध्यम से भी नासा प्रोग्रामिंग दिखाई जा रही है. हालांकि, इन थर्ड पार्टी सर्विस पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए लोगों को सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पड़ सकती है.

भारतीय समय के अनुसार क्रू-9 की वापसी की कवरेज

  • 18 मार्च (मंगलवार) – सुबह 8:15 बजे – हैच क्लोजिंग की कवरेज नासा+ पर शुरुआत
  • 18 मार्च (मंगलवार) – सुबह 10:15 बजे – अनडॉकिंग की कवरेज नासा+ पर शुरुआत
  • 18 मार्च (मंगलवार) – सुबह 10:35 बजे – अनडॉकिंग
  • 18 मार्च (मंगलवार) – ऑडियो कवरेज लगातार जारी – अनडॉकिंग कवरेज की समापन की कवरेज (सिर्फ ऑडियो में)
  • 18 मार्च (मंगलवार) – स्पलैशडाउन के स्थान पर मौसम की स्थिति देखकर डीऑर्बिट बर्न के पहले कवरेज की शुरुआत करना
  • 19 मार्च (बुधवार) – रात 2:15 बजे – नासा+ पर वापसी की कवरेज की शुरुआत
  • 19 मार्च (बुधवार) – रात 2:41 बजे (लगभग) – डीऑर्बिट बर्न (अनुमानित समय)
  • 19 मार्च (बुधवार) – रात 3:27 बजे (लगभग) – स्पलैशडाउन (अनुमानित समय)

यह भी पढ़ेंः Sunita Williams Return On Earth: इंतजार खत्म! धरती पर लौटने वाली हैं सुनीता विलियम्स, कब स्पेसक्राफ्ट होगा लैंड, जानें पूरी डिटेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *