कब खेला जाएगा पहला मैच, कहां होगा प्लेऑफ? IPL 2025 के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट

कब खेला जाएगा पहला मैच, कहां होगा प्लेऑफ? IPL 2025 के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट


IPL 2025 Schedule Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. इस टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 21 मार्च से होगा. इसके साथ-साथ और भी जानकारी मिली है. आईपीएल का पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था. लिहाजा इस सीजन का पहला मैच उसी के होमग्राउंड पर खेला जाएगा. इस बार सभी टीमों में बड़े बदलाव भी नजर आएंगे.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. इस सीजन में कुल 74 मैच होंगे. खास बात यह है कि टूर्नामेंट का पहला ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. इसके बाद फाइनल मैच भी यहीं खेला जाएगा. अगर प्लेऑफ मैचों की बात करें तो दो मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

आईपीएल 2025 का कब जारी होगा फुल शेड्यूल –

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टीम आईपीएल के शेड्यूल पर काम कर रही है. पहले यह टूर्नामेंट 14 मार्च से होने वाला था. लेकिन अब तारीख को आगे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है. टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल कब जारी होगा, इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही पूरे शेड्यूल की घोषणा कर सकती है.

फरवरी-मार्च में आयोजित होंगे तीन बड़े टूर्नामेंट –

इस साल फरवरी और मार्च का महीना क्रिकेट के लिहाज से काफी दिलचस्प होने वाला है. फरवरी में दो टूर्नामेंट्स का आगाज होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक वीमेंस प्रीमियर लीग फरवरी से खेली जाएगी. वहीं इसी महीने में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज भी होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद मार्च से आईपीएल का आगाज होगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Dhanashree: चहल सब भूलकर बढ़ गए आगे! सलमान खान के साथ फोटो शेयर कर दिया बड़ा अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *