‘कमजोर या मूर्ख मत बनो’, अमेरिकी शेयर मार्केट में आया भूचाल तो बोले डोनाल्ड ट्रंप

‘कमजोर या मूर्ख मत बनो’, अमेरिकी शेयर मार्केट में आया भूचाल तो बोले डोनाल्ड ट्रंप


Donald Trump On Stock Market: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (07 अप्रैल, 2025) को टैरिफ सुधारों का हवाला देते हुए अमरीकियों से कहा कि कमजोर और मूर्ख न बनें. उन्होंने ये टिप्पणी न्यूयॉर्क स्टॉक मार्केट के क्रैश होने से कुछ मिनट पहले की, जब एसएंडपी 500 3.2% कम खुला.

उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका के पास कुछ ऐसा करने का मौका है जो दशकों पहले किया जाना चाहिए था. कमजोर मत बनो! मूर्ख मत बनो! पैनिकन (कमजोर और मूर्ख लोगों पर आधारित एक नई पार्टी!) मत बनो. मजबूत, साहसी और धैर्यवान बनो और इसका परिणाम महानता होगी!

अमेरिकी स्टॉक मार्केट में आया भूचाल

सोमवार को विश्व के बाजार में अमेरिकी शेयर बाजार भी शामिल हो गया. सुबह 9:38 बजे S&P 500 203 अंक या 4% की गिरावट के साथ 4,870.94 पर कारोबार कर रहा था. नैस्डैक 694 अंक या 4.45% की गिरावट के साथ 14,894.10 पर था. मार्च 2020 में कोविड वाले आर्थिक संकट के बाद से S&P 500 ने अपना सबसे खराब प्रदर्शन देखा. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1,200 अंकों की गिरावट आई. यूरोपीय और एशियाई बाजारों में तेज गिरावट देखी गई, जबकि प्रीमार्केट ट्रेडिंग के दौरान S&P 500 इंडेक्स फ्यूचर में 2.7% की गिरावट आई. पिछले सप्ताह के अंत तक इंडेक्स शिखर पर था जो 17.4% गिर गया.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा, कुछ समय के लिए तो यह 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गई. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स में 2.4% की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक फ्यूचर्स में 3% की गिरावट दर्ज की गई. ट्रंप ने रविवार को साझेदार देशों के साथ व्यापार घाटे में कमी के संबंध में पारस्परिक टैरिफ पर अपने रुख की पुष्टि की और संकेत दिया कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता, वह बातचीत नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के आगे झुके ये 27 देश, कहा- हम बातचीत को तैयार; इन चीजों पर दिया जीरो टैरिफ का ऑफर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *