कमाल! सोते-सोते AI से किया 1,000 नौकरियों के लिए अप्लाई, आ गया इतनी जॉब्स के लिए बुलावा

कमाल! सोते-सोते AI से किया 1,000 नौकरियों के लिए अप्लाई, आ गया इतनी जॉब्स के लिए बुलावा


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने के बाद से कई चीजें बदल गई हैं. इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग इसे किसी न किसी रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी ढूंढने तक AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब रेडिट पर एक व्यक्ति ने खुद के बनाए एक AI टूल का किस्सा शेयर किया है. व्यक्ति ने बताया कि इस टूल ने एक रात में उसके सोने के दौरान अपने आप 1,000 नौकरियों के लिए अप्लाई किया और उसे कई नौकरियों के इंटरव्यू के लिए कॉल्स आईं.

नौकरियों के लिए ऑटोमैटिक अप्लाई कर देता है AI बॉट

रेडिट पर किस्सा शेयर करते हुए उस व्यक्ति ने बताया कि उसने एक ऐसा AI बॉट बनाया था, जो नौकरियों के लिए अप्लाई करने से पहले सारे जरूरी काम कर लेता है. व्यक्ति ने दावा किया कि यह बॉट कैंडिडेट इंफोर्मेशन देखने, जॉब डिस्क्रिप्शन का पता लगाने, हर नौकरी की जरूरत के हिसाब से रेज्यूमे और कवर लेटर तैयार करने और नौकरियों के लिए ऑटोमैटिक अप्लाई करने में सक्षम है। इसके अलावा यह रिक्रूटर्स की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी दे देता है. व्यक्ति ने आगे बताया कि एक महीने के अंदर ही उसे 50 नौकरियों के लिए इंटरव्यू की कॉल्स आ गईं.

व्यक्ति ने बताए बॉट के फायदे

इस व्यक्ति ने आगे बताया कि यह तरीका बहुत असरदार है और ऑटोमेटेड स्क्रीनिंग सिस्टम को आसानी से पार कर देता है. हर जॉब डिस्क्रिप्शन के आधार पर अलग-अलग CVs और कवर लेटर बनाने से AI के साथ-साथ इंसानी रिक्रूटर की नजरों में आना आसान हो जाता है.

“AI बदल रही है गेम”

रेडिट यूजर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि AI गेम को बदल रही है. अब नौकरी ढूंढने वाले लोग कुछ ही सेकंड्स में अपने रेज्यूमे को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं और रिक्रूटर भी अब ऑटोमैटेड स्क्रीनिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इसके खतरे बताते हुए कहा कि इससे रिक्रूटर्स की जरूरत खत्म हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

जापान में बन रही दुनिया की पहली ‘फ्यूचर सिटी’, AI से लैस होगा हर घर, ड्रोन और रोबोट करेंगे काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *