कम नहीं हो रहा DeepSeek चैटबॉट का क्रेज, 140 देशों में टॉप पर, भारत से सबसे ज्यादा यूजर्स

कम नहीं हो रहा DeepSeek चैटबॉट का क्रेज, 140 देशों में टॉप पर, भारत से सबसे ज्यादा यूजर्स


DeepSeek के AI चैटबॉट ने टेक जगत में धूम मचा रखी है. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, यह 140 देशों में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है. कंपनी को सबसे ज्यादा नए यूजर्स भारत से मिले हैं. बता दें कि DeepSeek ने सस्ती लागत में AI मॉडल बनाकर दुनिया को हैरान कर दिया था. कंपनी के लेटेस्ट मॉडल ने कई मामलों में अमेरिकी कंपनियों के AI मॉडल्स से बेहतर प्रदर्शन किया है.

कम नहीं हो रहा क्रेज

DeepSeek का AI चैटबॉट अपनी लॉन्चिंग के हफ्तेभर बाद ही Apple के ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली फ्री ऐप्स में शीर्ष पर पहुंच गया था. 26 जनवरी से यह लगातार उसी स्थान पर बना हुआ है. DeepSeek को मिलने वाले दुनियाभर के नए यूजर्स में से 15.6 प्रतिशत अकेले भारत से हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में भी बड़ी संख्या में लोग इसे डाउनलोड कर यूज कर रहे हैं. अमेरिका की बात करें तो यहां यह गूगल प्ले स्टोर पर 28 जनवरी से पहले स्थान पर बना हुआ है. पहले 18 दिनों में इस चैटबॉट को 1.6 करोड़ बार डाउनलोड किया गया था. इसकी तुलना OpenAI के ChatGPT से करें तो उसे पहले 18 दिनों में 90 लाख डाउनलोड मिले थे.

DeepSeek के लिए आगे समय चुनौतीपूर्ण

अभी तक DeepSeek का AI चैटबॉट तेजी से नए यूजर्स जोड़ रहा है, लेकिन आने वाला समय इसके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. दरअसल, कई सरकारों और कंपनियों ने साइबर सुरक्षा को खतरा देखते हुए इस पर बैन लगा दिया है. दूसरी तरफ DeepSeek पर जानकारी सेंसर करने के भी आरोप लग रहे हैं. यह चीन की आलोचना समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों के जवाब देने में हाथ खड़े कर देता है, जिससे भी यूजर्स का मोहभंग हो रहा है. 

ये भी पढ़ें-

WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान, इजरायली स्पाईवेयर कर रहा डेटा चोरी, कई यूजर्स को बना चुका निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *