कराची समेत 50 शहरों में हाफिज सईद करा रहा आतंकियों की रैलियां, PAK आर्मी संग भारत के खिलाफ…

कराची समेत 50 शहरों में हाफिज सईद करा रहा आतंकियों की रैलियां, PAK आर्मी संग भारत के खिलाफ…


Hafiz Saeed Pakistan: मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने पाक की सेना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए 50 से अधिक शहरों में रैलियां आयोजित कीं. पीएमएमएल की सभाएं संघीय, पंजाब और सिंध सरकारों के संरक्षण में आयोजित की गईं. अधिकतर रैलियां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आयोजित की गईं.

पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने एक रैली में कहा, ”यौम-ए-तकबीर (28 मई) के दिन पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, क्योंकि 27 साल पहले इसी दिन (1998 में) पाकिस्तान परमाणु शक्ति बना था.” जिन प्रमुख शहरों में पीएमएमएल की रैलियां आयोजित की गईं उनमें इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और पेशावर शामिल हैं.

भारत विरोधी रैली में शामिल हुआ पहलगाम का मास्टरमाइंड

लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैफुल्लाह कसूरी भी भारत विरोधी रैलियों में शामिल हुआ. कसूरी पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी है. उसने रैली में कहा, ”मुझे पहलगाम हमले का दोषी माना जा रहा है, अब पूरी दुनिया में मेरा नाम प्रसिद्ध हो गया है.” कसूरी भारत विरोधी गतिविधियों में लंबे समय से शामिल रहा है. वह लश्कर के अहम सदस्यों में से एक है. हाल की रैली में हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी शामिल हुआ था.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. पाकिस्तान की इस साजिश के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब दिया. उसने कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया, हालांकि फिर भी पाकिस्तान सुधरने का नाम ले रहा है. वह आतंकियों को सालों से फंडिंग कर रहा है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसकी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसमें पाक सेना को भारी नुकसान हुआ था. पाक सेना के मुरीदके और नूरखान एयरबेस का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया. पाक ने नुकसान की बात को खुद भी माना था.

इनपुट – भाषा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *