करुण नायर नहीं हुए सिलेक्ट, तो हरभजन सिंह ने BCCI को सुनाई दो टूक; जमकर निकाला गुस्सा

करुण नायर नहीं हुए सिलेक्ट, तो हरभजन सिंह ने BCCI को सुनाई दो टूक; जमकर निकाला गुस्सा


Harbhajan on Karun Nair Snubbed: बीते शनिवार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई है. रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे होंगे, विराट कोहली ने भी अपनी जगह को सुरक्षित रखा है. जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल हैं लेकिन उनके खेलने पर अब भी संदेह है. मगर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने करुण नायर का सिलेक्शन ना होने पर खूब गुस्सा निकाला है. नायर ने फाइनल मुकाबले से पूर्व विजय हजारे ट्रॉफी में मात्र 7 पारियों में 752 रन बना डाले थे. हालांकि फाइनल में वो सिर्फ 27 रन बना सके.

हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम सिलेक्शन पर गुस्सा उतारते हुए लिखा, “जब आप फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं करेंगे तो डोमेस्टिक क्रिकेट का क्या कतमल्ब रह जाता है.” बता दें कि करुण नायर ने कुछ समय पहले ही विदर्भ टीम को जॉइन किया था और यहां आते ही उनका बल्ल रनों की बरसात करने लगा है. नायर ने पूरे टूर्नामेंट में खेल 8 पारियों में 779 रन बनाए, जिनमें 5 शतक और एक फिफ्टी शामिल रही. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद मैनेजमेंट ने मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ जाने का निर्णय लिया.

करुण नायर पर बोले अजीत अगरकर

शनिवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने करुण नायर के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर एक खिलाड़ी को टीम में जगह दे पाना बहुत मुश्किल होता है. उन्होंने कहा, “मेरी नजर में करुण नायर ने वाकई में बहुत शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. जब उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया, उसके बाद मैंने उनसे बात की थी, लेकिन मौजूदा टीम में उन्हे जगह मिलना बहुत मुश्किल है.”

यह भी पढ़ें:

Watch: ‘मेरे को एक-डेढ़ घंटा बैठना पड़ेगा…’, रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया; वीडियो हो गया लीक!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *