कल KKR और RCB के बीच मैच, देखें दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन और जानें किसका पलड़ा है भारी

कल KKR और RCB के बीच मैच, देखें दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन और जानें किसका पलड़ा है भारी


Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बाकी है. इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. केकेआर ने पिछले सीजन का खिताब जीता था. इस बार वह अपनी ट्रॉफी को डिफेंड करने उतरेगी, वहीं आरसीबी की नजरें अपने पहले खिताब पर रहेंगी. 

केकेआर और आरसीबी के बीच यह मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है. केकेआर और आरसीबी दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. वहीं आरसीबी ने युवा रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया है. रहाणे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. पाटीदार पहली बार आईपीएल में अगुवाई करेंगे. 

कोलकाता और बेंगलुरु के मैच पर बारिश का साया 

फैंस के लिए एक निराश करने वाला अपडेट है. केकेआर और आरसीबी का मैच बारिश में धुल सकता है. मैच के दौरान कोलकाता में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को 80 प्रतिशत बारिश होने के चांस हैं.  वहीं मैच के दौरान यानी शाम सात से लेकर देर रात तक बारिश होने की 50 प्रतिशत उम्मीद जताई गई है. 

केकेआर और आरसीबी में किसका पलड़ा भारी 

हेड टू हेड की बात करें तो KKR और RCB के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में बेंगलुरु को जीत मिली है. भले ही केकेआर का पलड़ा हेड टू हेड में भारी है, लेकिन इस बार आरसीबी की टीम काफी मजबूत है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती. 

इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड/रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल. 

इम्पैक्ट सब- सुयष शर्मा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *