MEA Press Conference: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार (13 मई, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मामलों पर भारत का रुख स्पष्ट किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘कश्मीर पर किसी की भी मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं है. सीजफायर पर ट्रंप को भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर सिर्फ भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला है और अब मुद्दा सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली करने का है.’