केरल के तिरुवनंतपुरम के कोवलम बीच पर नए साल के जश्न के दौरान सैलानियों की भीड़ लगी हुई है. नए साल को लेकर लोगों का खुमार बढ़ चढ़ का सामने आ रहा है. लोगों ने बीच पर साल 2024 का आखिरी सूर्याअस्त भी देखा.

कोलकाता में नए साल का जश्न कुछ ऐसे मनाया जा रहा है. सड़कों पर रंग बिरंगी रोशनी वाली लाइटें लगाई गई हैं.

नए साल के जश्न के लिए बाजार में पतंग और कई साजो सामान खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे. बाजारों में अच्छी खासी भीड़ भाड़ देखी गई.

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में लोगों ने नए साल का जश्न वादियों और बर्फ के बीच मनाई.

नववर्ष के मौके पर अमृतसर का स्वर्ण मंदिर रोशनी से सराबोर दिखा. श्रद्धालुओं ने वहां जाकर मत्था टेका और आर्शीवाद ली.

कुछ लोगों में साल 2025 का खुमार कुछ यूं सिर चढ़कर बोला कि उन्होंने अपने सिर पर साल 2025 लिखवा लिया.

पश्चिम बंगाल में स्थानीय लोक गायक (बाऊल फकीर) बीरभूम जिले में शांतिनिकेतन के पास नए साल का जश्न मना रहे हैं.
Published at : 31 Dec 2024 11:06 PM (IST)