कितनी रकम में सोनम ने किया पति राजा रघुवंशी की जान का सौदा? किसको कितना दिया एडवांस

कितनी रकम में सोनम ने किया पति राजा रघुवंशी की जान का सौदा? किसको कितना दिया एडवांस


Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर पैसे का लालच देकर हत्या करवाने का आरोप लगाया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को जो जानकारी दी, वह हैरान करने वाली है. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन वे पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और राजा को मारने से इनकार कर दिया था. तभी सोनम ने उन्हें कहा- ’20 लाख दूंगी, पर राजा को मारना होगा.” इस लालच के तुरंत बाद ही सोनम ने राजा के पर्स से 15,000 रुपये नकद निकालकर उन्हें दिए, जो कि पेशगी (एडवांस) के तौर पर थी.

सोनम ने रची सुनसान जगह पर ले जाने की साजिश

पुलिस की जांच में यह भी सामने आ चुका है कि सोनम ने शिलॉन्ग ट्रिप के दौरान राजा को अलग-थलग करने और सुनसान जगह पर ले जाने की योजना बनाई थी. अब पैसों का लालच और एडवांस पेमेंट की बात सामने आने से मामला और गहराता जा रहा है. 

बैंक ट्रांजैक्शन और लोकेशन डेटा की जांच में जुटी पुलिस

मेघालय पुलिस और यूपी पुलिस बयानों के आधार पर आरोपियों के मोबाइल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजैक्शन और लोकेशन डेटा की भी जांच कर रही है. पुलिस यह भी जानना चाहती है कि क्या हत्या में शामिल और लोग भी थे या पूरा मामला इन्हीं लोगों तक सीमित है. 

सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स) और मोबाइल लोकेशन डेटा के आधार पर पुलिस को पांच मोबाइल नंबर मिले हैं जो इस साजिश से सीधे जुड़े हुए हैं. इन नंबरों में राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी, और तीन अन्य- आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत, और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर के नंबर शामिल हैं. ये सभी नंबर मध्य प्रदेश के अलग-अलग लोकेशनों से ऐक्टिव पाए गए. 

राज कुशवाहा को अपनी लोकेशन भी भेज रही थी सोनम

सूत्रों के अनुसार, सोनम न सिर्फ अपने प्रेमी राज कुशवाहा से लगातार संपर्क में थी, बल्कि उसे अपनी लोकेशन भी भेज रही थी, जो आगे आनंद, आकाश और विशाल तक पहुंच रही थी.

पूरे इस क्रिमिनल ऑपरेशन के दौरान, राज कुशवाहा इंदौर में रहकर सोनम और अन्य आरोपियों से जुड़ा हुआ था. यही नहीं, लोकेशन शेयरिंग और कॉल डेटा ने इन सभी की साजिश को जोड़ने वाले धागे को और पुख्ता कर दिया. 

ये भी पढ़ें-

S-400 और आकाशतीर PAK को पहले ही डरा रहे, अब 30 हजार करोड़ में भारत बना रहा QRSAM मिसाइल सिस्टम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *