कितनी है आज आपके शहर में 10 ग्राम सोने की कीमत? चेक करें लेटेस्ट रेट

कितनी है आज आपके शहर में 10 ग्राम सोने की कीमत? चेक करें लेटेस्ट रेट


Gold-Silver Price: अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता और कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते आज 24 मई, 2025 को सोने की कीमतों में उछाल आया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सोना-चांदी सुरक्षित निवेश के रूप में उभरे हैं. इस पर मिलने वाले रिटर्न का ध्यान रखते हुए सोने की कीमतों में एक साल में 30 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है. इस पर साल 2001 से कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के हिसाब से 15 परसेंट का रिटर्न मिला है. 

1 लाख तक पहुंच गया था सोना

इस साल अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में गजब उछाल देखने को मिला. कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई थी. इस दौरान चांदी ने भी निवेशकों का ध्यान खींचा. पिछले साल से लेकर इस साल के अक्षय तृतीया तक चांदी की कीमतों में 15.62 परसेंट की वृद्धि हुई है, जबकि अप्रैल 2020 से पांच साल का CAGR लगभग 20 परसेंट रहा. 

MCX पर कितनी है कीमत? 

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, MCX गोल्ड इंडेक्स शनिवार, 24 मई को सुबह 8:30 बजे प्रति 10 ग्राम 96,400 पर था. इस बीच, MCX डेटा के मुताबिक, MCX चांदी की कीमतें 97,935 रुपये प्रति किलोग्राम पर थीं. इसके अलावा, 24 मई को सुबह 8:30 बजे इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) की डेटा के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 96,850 रुपये है, जबकि 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 88,779 रुपये है. IBA की वेबसाइट के मुताबिक, आज चांदी की कीमतें 98,230 रुपये प्रति किलोग्राम (सिल्वर 999 फाइन) हैं. 

देश के कुछ बड़े शहरों में सोने-चांदी का रेट

  • मुंबई में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 96,680 रुपये है. वहीं, चांदी प्रति किलो के हिसाब से 98,060 रुपये में बिक रहा है. 
  • चेन्नई में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 96,960 रुपये है, जबकि 1 किलो चांदी की कीमत आज यहां 98,340 रुपये है. 
  • कोलकाता में आज 10 ग्राम सोने का भाव 96,550 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत 97,930 रुपये प्रति किलो है. 
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज प्रति 10 ग्राम सोना 96,510 रुपये में बिक रहा है, जबकि चांदी की कीमत 97,890 रुपये प्रति किलो है. 
  • बेंगलुरु में आज प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 96,760 रुपये है, जबकि 1 किलो चांदी का भाव 98,130 रुपये है. 
  • हैदराबाद में सोना आज 96,830 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिकने वाला है. इस दौरान चांदी की कीमत 98,210 रुपये प्रति किलो रहेगी. 

ये भी पढ़ें:

गिरते बाजार में पैसा कमाने का मौका! धमाल मचाने आ रहा है लीला होटल्स का आईपीओ, जानें GMP का क्या है इशारा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *