किसकी जगह खा गए शुभमन गिल? कैसे और क्यों टी20 टीम में हुई है वापसी? उपकप्तानी मिलने की वजह

किसकी जगह खा गए शुभमन गिल? कैसे और क्यों टी20 टीम में हुई है वापसी? उपकप्तानी मिलने की वजह


एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शुभमन गिल को जगह मिलेगी या नहीं, इस पर अंत तक सस्पेंस बना हुआ था. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर द्वारा घोषणा के बाद पता चला कि गिल ना केवल टी20 टीम में वापस आए हैं बल्कि अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटाकर यह पद शुभमन गिल को दे दिया गया है. स्क्वाड सेलेक्शन से पहले गिल के टीम में आने की उम्मीद भी कम थी, लेकिन आखिर वो कौन सा प्लेयर है, जिसे गिल की वजह से टीम में अपना स्थान खोना पड़ा.

किसकी जगह खा गए शुभमन गिल?

यह भी एक बड़ा सवाल है कि शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में खेलते हैं तो अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा में से किसके बल्लेबाजी क्रम पर असर पड़ेगा. भारत की आखिरी टी20 सीरीज के स्क्वाड को याद करें तो उनमें से सिर्फ 10 खिलाड़ियों को एशिया कप स्क्वाड में जगह मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों में से ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर का पत्ता साफ कर दिया गया है.

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन के आधार पर देखें तो 9 खिलाड़ियों को उस अंतिम-11 में से एशिया कप स्क्वाड में स्थान मिला है. जहां तक सवाल है कि गिल प्लेइंग इलेवन में किसकी जगह खाएंगे, पिछली सीरीज के आधार पर उसका जवाब होगा मोहम्मद शमी या रवि बिश्नोई. वहीं गिल व्हाइट बॉल क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं, अगर ऐसा होता है तो संजू सैमसन, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा में से किसी एक का बल्लेबाजी क्रम बदलना तय है.

उपकप्तानी मिलने की वजह

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा करते वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा करके बताया था कि शुरू से ही प्लान गिल को उपकप्तान बनाने का था. सूर्या ने बताया कि जिम्बाब्वे सीरीज के बाद जब भारत और श्रीलंका की टी20 शृंखला हुई, तब शुभमन गिल ही टी20 टीम के उपकप्तान थे. उसके बाद गिल बाकी सीरीज में व्यस्त हो गए थे, इसलिए उनकी टी20 टीम में वापसी नहीं हो सकी थी. 

यह भी पढ़ें:

धनश्री वर्मा के वायरल कमेंट के बाद युजवेंद्र चहल ने किया रहस्यमयी post, तलाक के बाद भी चल रही अनबन? फोटो वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *