कीव में आवासीय बिल्डिंग पर रूस का हमला, जेलेंस्की बोले- ‘4 बच्चों समेत हुई 22 की मौत’

कीव में आवासीय बिल्डिंग पर रूस का हमला, जेलेंस्की बोले- ‘4 बच्चों समेत हुई 22 की मौत’


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को राजधानी कीव में रूस का हमला होने की जानकारी दी है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि बुधवार (27 अगस्त, 2025) की रात में रूस की ओर से किए गए हमले में 22 लोगों की मौत हो गई. यह हमला यूक्रेन की राजधानी कीव के डार्नीत्सकी जिले में स्थित एक आवासीय बिल्डिंग पर हुआ. मरने वाले 22 लोगों में चार बच्चे भी शामिल थे.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको के हवाले से एक रिपोर्ट साझा की. रिपोर्ट में बताया गया कि रूसी हमले के बाद आवासीय बिल्डिंग में राहत और बचाव का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ रिपोर्ट में हमले में मरने वालों की संख्या भी अपडेट हो गई है.

कीव में रूसी हमले को लेकर क्या बोले वोलोदिमीर जेलेंस्की?

जेलेंस्की ने अपने पोस्ट में कहा, “रूसी हमले को लेकर यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इगोर क्लिमेंको की रिपोर्ट आ गई है. कीव के डार्नीत्सकी जिले में स्थित आवासीय बिल्डिंग में बचाव का काम पूरा हो गया है. अब वहां हमले में तबाह हो चुके बिल्डिंग के मलबे को हटाया जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “अभी तक इस हमले में 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं. हमले में मरने वाली सबसे छोटी बच्ची की उम्र तीन साल से भी कम है. मैं हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के लोगों के प्रति अपने संवेदनाएं प्रकट करता हूं.”

सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही आवश्यक मदद- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा, “बुधवार (27 अगस्त) की हुए रूसी हमले में कुल 23 लोग मारे गए, जबकि 53 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, अभी तक आठ लोगों का पता नहीं चल पाया है. इस हमले से प्रभावित सभी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक मदद दी जा रही है. मैं फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स, पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, नगरपालिका और इमरजेंसी सेवाओं में शामिल सभी लोगों के प्रति बहुत आभारी हूं.”

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव से पहले NIA ने एक बड़े हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार, AK-47 के मामले में था मोस्ट वांटेड





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *