IND vs ENG 2nd Test: कुलदीप यादव की कमी पहले टेस्ट में खली, अब अधिकतर क्रिकेट जानकार यही चाहते हैं कि एजबेस्टन में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाए. इसको लेकर भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने बड़ी बात कही. उन्होंने कुलदीप को शेन वार्न के बाद बेस्ट लेग स्पिनर बताया.
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2 जुलाई से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है, उन्होंने उसी टीम के साथ खेलने का फैसला किया जिसके साथ पहला टेस्ट जीता. भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव संभव है, असिस्टेंट कोच ने कहा कि भारत 2 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है और जसप्रीत बुमराह के खेलने पर टॉस से पहले ही अंतिम फैसला होगा.
शेन वार्न के बाद बेस्ट लेग स्पिनर हैं कुलदीप यादव
चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो में लिखे अपने कॉलम में लिखा कि कुलदीप यादव शेन वार्न के बाद दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर हैं. उन्होंने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खिलाना चाहिए. उन्होंने इसका कारण भी बताया.
चैपल के अनुसार अभी शुभमन गिल के पास गेंदबाजी में विविधता नहीं है, अर्शदीप सिंह के होने से विविधता आएगी. उन्होंने कहा कि विकेट गिरने का एक कारण गेंदबाजी में बदलाव भी होता है, इससे बल्लेबाज को फिर से खुद को संतुलित करना पड़ता है लेकिन अभी इंडिया के पास गेंदबाजी में विविधता नहीं है.
चैपल ने कहा कि मैं दूसरे टेस्ट में अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में देखना चाहता हूं. रवींद्र जडेजा को लेकर उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की कंडीशन में वह मुख्य स्पिनर नहीं हैं. अगर उन्हें बतौर बल्लेबाज खिलाया जाए तो वह सहायक स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं.
चैपल ने कहा कि अगर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो बेहद संतुलित टीम के साथ उतरना होगा.