कुवैत में बिगड़ी गुलाम नबी आजाद की तबीयत, अस्पताल में भर्ती; PM मोदी ने लगाया फोन

कुवैत में बिगड़ी गुलाम नबी आजाद की तबीयत, अस्पताल में भर्ती; PM मोदी ने लगाया फोन


PM Modi Calls Ghulam Nabi Azad: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कुवैत दौरे पर गए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद बीमार पड़ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बीमार होने को लेकर जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

पीएम मोदी ने फोन कर गुलाम नबी आजाद का हाल जाना. उन्होंने कुवैत में स्वास्थ्य लाभ ले रहे आजाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद बीजेपी नेता बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले भारतीय डेलिगेशन के साथ कुवैत दौरे पर गए हैं.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने देश के लिए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनना स्वीकार किया है. आज भी जब हम उनसे अस्पताल में मिले तो उनके आंख भर आईं. आज के समय ऐसे राजनेता मिलना मुश्किल है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

‘मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे बैजयंत पांडा ने एक्स पर लिखा कि मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हम आपके गर्मजोशी भरे मिलनसार व्यवहार से अभिभूत हैं. खराब स्वास्थ्य के बावजूद भारत के लिए बोलने के आपके समर्पण की हम सराहना करते हैं.

गुलाम नबी आजाद ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि कुवैत में भीषण गर्मी के कारण मेरी सेहत पर असर पड़ने के बावजूद अल्लाह के करम से मैं ठीक हूं और मेरी हालत में सुधार हो रहा है. सभी जांच के नतीजे सामान्य हैं. आप सभी की चिंता और दुआओं के लिए शुक्रिया. यह वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखता है.

पाकिस्तान को बेनकाब करने कुवैत भी पहुंचा डेलिगेशन
बैजयंत पांडा और गुलाम नबी आजाद उन 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल हैं जिन्हें भारत ने अलग-अलग देशों में भेजा है. इनका काम आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराना है. 

ये भी पढ़ें:

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री पर हाई कोर्ट की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने बंद की, एसआईटी से जांच रिपोर्ट मांगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *